CUET-UG 2024 परीक्षा आवेदन के लिए आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली: देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का अब तक फॉर्म नहीं भरने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। बड़ी संख्या में छात्र टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। […]

Advertisement
CUET-UG 2024 परीक्षा आवेदन के लिए आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Tuba Khan

  • March 27, 2024 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का अब तक फॉर्म नहीं भरने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। बड़ी संख्या में छात्र टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। इसलिए अब सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है।

कब तक आवेदन कर सकते हैं?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अब छात्र सीयूईटी यूजी फॉर्म 31 मार्च की रात 9:50 बजे तक भर सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर फाॅर्म भर सकते हैं। छात्र ज्यादा से ज्यादा छह टेस्ट पेपर के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें छात्रों को कम से कम एक भाषा को चुनना होगा।

सीयूईटी यूजी आवेदन शुल्क

जनरल श्रेणी के छात्रों को सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपये देने होंगे, जिसमें वह तीन विषयों को चुन सकते हैं। OBC,EWS कैटेगरी के छात्रों को 900 रुपये तो वहीं SC,ST,PWD और थर्ड जेंडर के छात्रों को 800 रुपये देने होंगे। प्रत्येक एडिशनल विषय के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 400 रुपये तो OBC,EWS वर्ग के छात्रों को 375 रुपये और SC,ST,PWD और थर्ड जेंडर के छात्रों को मात्र 350 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़े-

RCF Recruitment 2024: रेल कोच फैक्ट्री में निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Advertisement