UPSC DAF 1 2024: UPSC मेन्स के लिए DAF 1 भरने का लास्ट मौका, आज ही जल्दी करें आवेदन

UPSC मेन्स के लिए DAF 1 भरने का लास्ट मौका, आज ही जल्दी करें आवेदन Last chance to fill DAF 1 for UPSC Mains, apply quickly today

Advertisement
UPSC DAF 1 2024: UPSC मेन्स के लिए  DAF 1 भरने का लास्ट मौका, आज ही जल्दी करें आवेदन

Aprajita Anand

  • July 12, 2024 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

DAF 1 Last Date: UPSC मुख्य परीक्षा 2024 के लिए डिटेल्ड आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख आज है. जो अभ्यर्थी अब तक DAF 1 नहीं भर पाए हैं, वे तुरंत आवेदन कर दें. ये मौका दुबारा नहीं मिलेगा. आज यानी 12 जुलाई 2024 DAF 1 भरने की आखिरी तारीख है. इसके लिए डायरेक्ट लिंक भी नीचे शेयर किया गया है. UPSC CSE मेन्स के लिए DAF 1 भरने के लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. यहां जाकर आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. याद रखें कि फॉर्म भरने से पहले यहां दी गई सभी जानकारियों को ठीक से पढ़ लें और उन सभी का पालन करें. एक छोटी सी गलती भी आपकी उम्मीदवारी रद्द कर सकती है.

UPSC के नोटिस में क्या लिखा है?

UPSC CSE मेन्स परीक्षा DAF 1 का लिंक 1 जुलाई को खोला गया था और आज यानी 12 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट है. इस संबंध में जारी नोटिस में UPSC ने कहा है कि सभी योग्य उम्मीदवारों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए DAF-1 ऑनलाइन भरना होगा और ऑनलाइन जमा करना होगा. फॉर्म भरने के लिए आवश्यक निर्देश भी वेबसाइट पर दिए गए हैं. जिन कैंडिडेट को पास घोषित किया गया है, उन्हें पहले संबंधित पेज पर अपना पंजीकरण कराना होगा, उसके बाद ही वे डीएएफ-1 भर सकेंगे।

ऐसे करें अप्लाई

UPSC CSE मेन्स परीक्षा के लिए DAF 1 भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर जाएं. यहां होमपेज पर आपको सबसे पहले 1 टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाना होगा. यहां क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप अपनी जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इतना करने के बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके फॉर्म भरें और सभी आवश्यक जानकारी भी प्रदान करें. जो भी आवश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उन्हें संलग्न करें और सभी विवरण ठीक से जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें. ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा. अब इसे डाउनलोड करें और फॉर्म की एक हार्डकॉपी अपने पास रखें. यह भविष्य में आपके काम आएगा. इससे संबंधित कोई भी जानकारी या विवरण जानने के लिए समय-समय पर यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Also read…

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने दृष्टिदोष होने का कारण बताकर UPSC में की धांधली, जानिए किसे कितना मिलता है कोटा

Advertisement