Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • KVS TGT PGT Answer Key 2018: केवीएस जल्द जारी करेगा केन्द्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT एग्जाम आंसर की @kvsangathan.nic.in

KVS TGT PGT Answer Key 2018: केवीएस जल्द जारी करेगा केन्द्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT एग्जाम आंसर की @kvsangathan.nic.in

KVS TGT PGT Answer Key 2018 केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा आयोजित पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की (KVS TGT PGT Answer Key 2018) जल्द जारी होगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in लेटेस्ट जानकारी पा सकते हैं.

Advertisement
Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019
  • December 26, 2018 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. KVS PGT TGT Exam 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा आयोजित होने वाली पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT) और पीआरटी (PRT) शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की (KVS TGT PGT Answer Key 2018) जल्द जारी होगी. 22 दिसंबर और 23 दिसंबर 2018 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. ताजा जानकारी के अनुसार, जल्द ही केवीएस इस भर्ती परीक्षा के आंसर की (KVS TGT PGT Answer Key 2018) जारी करेगा. अधिक और लेटेस्ट जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in चेक करते रहें.

गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए बीते 30 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया गया था. जिसमें काफी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे. पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT) और पीआरटी (PRT)भर्ती परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की गई थी.

ऐसे डाउनलोड़ करें केवीएस टीजीटी पीजीटी उत्तर कुंजी 2018 (KVS TGT PGT Answer Key 2018):
1- आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
2- पृष्ठ के दाईं ओर ‘केवीएस टीजीटी पीजीटी उत्तर कुंजी 2018’ लिंक पर क्लिक करें.
3-“KVS TGT PGT Answer Key 2018 प्रिंट करें” पर जाएं.
4- अनुक्रमांक संख्या, जन्म तिथि जैसे महत्वपूर्ण विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
5- केवीएस उत्तर कुंजी 2018 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6- केवीएस टीजीटी पीजीटी उत्तर कुंजी 2018 सेव करें और इसका प्रिंटआउट लें.

Allahabad High Court Recruitment 2018: इलाहाबाद हाईकोर्ट की सी-डी ग्रेड भर्ती 2018 में आवेदन के लिए आज आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई

RRB Group D Result Answer Keys 2018: भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा आंसर की, रिजल्ट का संभावित डेट आया सामने @rrbcdg.gov.in

कृप्या ध्यान दें- ऊपर लगे वीडियो के लिंक में दिए गए आंसर की आधिकारिक नहीं है. इसलिए उम्मीदवार असमंजस में ना रहें. 

Tags

Advertisement