नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालय संगठन 7622 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी करेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज ट्वीट कर कहा कि- केंद्रीय विद्यालय संगठन परीक्षा के 7622 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी करेगा- डॉ. रमेश पोखरियाल. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने पिछले साल प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर्स, लाइब्रेरियन, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स और प्राइमरी टीचर पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.
केंद्रीय विद्यालय संगठन पूरे भारत और विदेशों में स्थित केंद्रीय विद्यालयों (केंद्रीय विद्यालयों) को प्रदान करने, स्थापित करने, समाप्त करने, बनाए रखने, नियंत्रित करने और प्रबंधन की जिम्मेदारी लेता है. सूत्रों की कहना है कि पिछले साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने संस्थानों में सुधार लाने के उद्देश्य से 1,000 से अधिक केन्द्रीय विद्यालयों (केवी) को रैंक देने का फैसला किया था. केंद्रीय विद्यालय संगठन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के तहत एक स्वायत्त निकाय है. इसी बीच केवीएस कमिश्नर ने परिणाम की तारीख का एलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर रिजल्ट को 8 जुलाई को सुबह 11 बजे जारी करने की बात कही.
इस वर्ष, केवीएस ने सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा में अपना उच्चतम परिणाम 98.54 प्रतिशत के साथ दिया है और लगातार दूसरे वर्ष सभी संस्थानों की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर रहा है. इस बीच, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई एडवांस की परीक्षा में भी 6094 केवीएस छात्रों में से 1019 छात्रों ने परीक्षा दी है.
केवीएस भर्ता परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें: How To Check KVS Recruitment Result 2019
-सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाएं.
-वहां होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-उसमें पूछी गई जानकारी सबमिट करें.
-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-अब रिजल्ट चेक कर भविष्य के इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट ऑउट ले लें.
आज के दिन चंद्रमा और केतु का विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव…
शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली…
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…