Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Kendriya Vidyalaya PGT TGT Result 2018: केंद्रीय विद्यालय केवीएस पीजीटी, पीजीटी और पीआरटी रिजल्ट रिलीज @kvsangtahn.nic.in

Kendriya Vidyalaya PGT TGT Result 2018: केंद्रीय विद्यालय केवीएस पीजीटी, पीजीटी और पीआरटी रिजल्ट रिलीज @kvsangtahn.nic.in

Kendriya Vidyalaya KVS PGT TGT Result 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएटन टीचर (TGT), और पीआरटी (प्राइमरी टीचर) 2018 फाइनल रिजल्ट जारी अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना केवीएस पीजीटी,टीजीटी रिजल्ट 2018 देख सकते हैं.

Advertisement
KVS Result 2018
  • March 12, 2019 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Kendriya Vidyalaya KVS PGT TGT Result 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएटन टीचर (TGT), और पीआरटी (प्राइमरी टीचर) 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएटन टीचर (TGT), और पीआरटी (प्राइमरी टीचर) 2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangtahn.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangtahn.nic.in की मानें तो पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर कुल 1079 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबकि पीआरटी और टीजीटी के पदों पर कुल 95 और 335 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

केंद्रीय विद्यालय द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएटन टीचर (TGT), और पीआरटी (प्राइमरी टीचर) का रिजल्ट पीडीएफ में जारी किया गया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पीआरटी (संगीत) और लाइब्रेरियन के पद के लिए साक्षात्कार 30 जनवरी से 01 फरवरी, 2019 तक आयोजित किए गए थे. जबकि पीजीटी के पद के लिए, साक्षात्कार प्रक्रिया 11 और 12 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी.

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा अभ्यर्थियों का चयन शिक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया गया है. केवीएस के इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 2 वर्ष के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा. प्रोबेशन के बाद अभ्यर्थियों की नियमित तैनाती की जाएगी. केंद्रीय विद्यालय के इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से वेतन और भत्ता दिया जाएगा.

केंद्रीय विद्यालय केवीएस टीजीटी,पीजीटी और पीआरटी रिजल्ट 2018

– केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangtahn.nic.in पर जाएं.
– केंद्रीय विद्यालय टीजीटी,पीजीटी रिजल्ट 2018 (Kendriya Vidyalaya KVS PGT TGT Result 2018) लिंक पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और जरूरी सूचनाएं दर्ज करें.
– अब आपके सामने केंद्रीय विद्यालय टीजीटी,पीजीटी और पीआरटी रिजल्ट 2018 आपके सामने होगा. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पडे़गी.

RRC Recruitment Notification 2019: आरआरसी ग्रुप डी 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू @rrccr.com

https://www.youtube.com/watch?v=wilT13rAZT8

Tags

Advertisement