KVS Recruitment 2018: केवीएस की 8339 वैकेंसियों के लिए रजिस्ट्रेशन बंद, आज आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन

KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन में 8339 वैंकेसिंयों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर को बंद हो गई है. आज 25 सितंबर को इन पदों के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन हैं. नीचे केवीएस भर्ती 2018 के बारे में विवरण जानें.

Advertisement
KVS Recruitment 2018: केवीएस की 8339 वैकेंसियों के लिए रजिस्ट्रेशन बंद, आज आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन

Aanchal Pandey

  • September 24, 2018 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन, केवीएस वर्ष 2018 के लिए शिक्षकों, प्रिंसिपल, वाइस प्रिसिपल और पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों पर भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. जिन आवेदकों ने इन पदों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है, वो 25 सितंबर तक फीस जमा कर सकते हैं. आज फीस जमा करने का अंतिम दिन है.

केवीएस भर्ती 2018: 8339 वैकेंसियों के लिए आवेदन बंद, अभी करें शुल्क का भुगतान
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 24 अगस्त 2018 को भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की. हालांकि इसे 13 सितंबर 2018 को समाप्त करना था, लेकिन केवीएस ने 23 सितंबर 2018 को भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी. इसके साथ ही केवीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भुगतान की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2018 तक बढ़ा दी गई थी.

केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा वर्ष 2018 के लिए पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन पद के कुल 8330 वैकेंसियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. ऑनलाइन आवेदन और भुगतान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद केन्द्रीय विद्यालय संगठन वर्ष 2018 में पद भरने के लिए आवेदनों की जांच करेगा. फिर केवीएस भर्ती 2018 के लिए लिखित परीक्षा के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेगा. आवेदक भर्ती परीक्षा कार्यक्रम 2018 और उसके अपडेट के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नजर रख सकते हैं.

RRB Group C ALP Recruitment 2018: आरआरबी ग्रुप C, ALP, टेक्निशियन की 64371 वैकेंसियों के लिए करें आवेदन @rrbcdg.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=f5nz7g4H8dk&t=13s

https://www.youtube.com/watch?v=Q3OPg3p95x4&t=7s

Tags

Advertisement