Advertisement

KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय PGT, TGT और PRT परीक्षा का शेड्यल जारी @ kvsangathan.nic.in

Kendriya Vidyalaya Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने हाल ही में केवीएस भर्ती 2018 के तहत 8000 से अधिक पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसके लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट में लॉग इन करके शेड्यूल की जांच कर सकते हैं.

Advertisement
kvs exam schedule released
  • October 10, 2018 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Kendriya Vidyalaya Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन में केवीएस भर्ती 2018 के तहत 8000 से अधिक पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. जिसके बाद केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी भर्ती परीक्षा का शेड्यल जारी कर दिया है. केवीएस भर्ती परीक्षा 2018 के लिए पूर्ण परीक्षा कार्यक्रम संगठन द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.

जिन उम्मीदवारों ने पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए आवेदन किया था, वे केवीएस की वेबसाइट में लॉग इन करके परीक्षा कार्यक्रम या समय सारिणी देख सकते हैं. रिपोर्टों के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय संगठन 8000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण रिक्त पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है. इस बीच भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के बारे में और महत्वपूर्ण अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर रखें.

केवीएस भर्ती 2018 पीआरटी, टीजीटी और पीआरटी परीक्षा अनुसूची ऑनलाइन कैसे जांचें?

1- केन्द्रीय विद्यालय संगठन या केवीएस kvsangathan.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2- ‘Announcement’ tab search for the link that reads, “Schedule of KVS Examination – 2018 for the post of PGTs,
TGTs Librarian & PRTs Advt. No.-14. (08-10-2018)” लिंक पर क्लिक करें.
3- अभ्यर्थियों को एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.
4- पीडीएफ डाउनलोड करें और संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट लें.

RRB Admit Card Download 2018: आरआरबी ने जारी किए समूह डी परीक्षा के एडमिट कार्ड @ indianrailways.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=5B460zIlsXM

Tags

Advertisement