Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय में निकली 8,339 पदों पर भर्तियां, जानिए एग्जाम डेट और पैटर्न

KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय में निकली 8,339 पदों पर भर्तियां, जानिए एग्जाम डेट और पैटर्न

KVS Recruitment 2018: केंद्रिय विद्यालय में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई. इन वैकेंसी के लिए आवेदन पूरे हो चुके हैं और दिसंबर में इनकी परीक्षा होनी है. सभी पदों की परीक्षा अलग-अलग दिन होंगी और इनके लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम तय किए गए हैं. ये परीक्षा प्राइमरी टीचर, ट्रेन्ड टीचर, लाइब्रेरियन समेत कई और पदों के लिए होनी हैं. जानें इनकी परीक्षा तारीख और एग्जाम पैटर्न क्या रखा गया है?

Advertisement
KVS Recruitment 2018
  • December 19, 2018 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केंद्रिय विद्यालय संगठन ने 2018 वैकेंसी के लिए टीचिंग स्टाफ की भर्ती करनी शुरू कर दी है. इस साल केंद्रिय विद्यालय ने 8339 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली थी. वैकेंसी प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), लाइब्रेरियन, प्राइमरी टीचर (पीआरटी) और प्राइमरी टीचर म्यूजिक पर निकाली गई थी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अब बंद हो गई है जो 24 अगस्त 2018 से 23 सितंबर 2018 तक चली थी. अब सभी उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा के लिए तैयारी करनी है.

इसके लिए परीक्षा की तारीख और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिए गए हैं. इसकी परीक्षा ऑफलाइन यानि की लिखित और एक इंटरव्यू के जरिए ली जाएंगी. बता दें कि प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की परीक्षा नवंबर 2018 में हो चुकी है. वहीं प्राइमरी टीचर म्यूजिक, टीजीटी और प्राइमरी टीचर के लिए परीक्षा 22 दिसंबर 2018 को होनी है. इनके अलावा पीजीटी, टीजीटी और लाइब्रेरियन के लिए परीक्षा 23 दिसंबर 2018 को होनी है.

जानें पोस्ट के अनुसार क्या रहेगा एग्जाम पैटर्न?

पीजीटी (KVS PGT Teacher Exam Pattern 2018)
हिंदी, इंग्लिश, फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित, बायोलॉजी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स और कंप्यूटर साइंस के लिए 592 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए दो भाग में परीक्षा होगी. जिसका एक भाग 20 अंकों का होगा और दूसरा भाग 130 अंकों का. कुल 150 अंकों के लिए ये परीक्षा 3 घंटे चलेगी. इसके अलावा इस पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा जो 60 अंकों का होगा.

टीजीटी (KVS TGT Teacher Exam Pattern 2018)
हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, साइंस, गणित, सोशल स्टडिज, फिजिकल और हेल्थ एजुकेशन, आर्ट और वर्क एक्सपीरीयंस के लिए 1900 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए दो भाग में परीक्षा होगी. जिसका एक भाग 20 अंकों का होगा और दूसरा भाग 130 अंकों का. कुल 150 अंकों के लिए ये परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट चलेगी. इसके अलावा इस पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा जो 60 अंकों का होगा.

पीआरटी (KVS PRT Teacher Exam Pattern 2018)
इसमें म्यूजिक मिलाकर लगभग सभी विषयों के लिए 5500 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए दो भाग में परीक्षा होगी. जिसका एक भाग 20 अंकों का होगा और दूसरा भाग 130 अंकों का. कुल 150 अंकों के लिए ये परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट चलेगी. इसके अलावा इस पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा जो 60 अंकों का होगा.

लाइब्रेरियन (KVS Librarian Exam Pattern 2018)
6 पोस्टिंग जोन में लाइब्रेरियन के लिए 50 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए दो भाग में परीक्षा होगी. जिसका एक भाग 20 अंकों का होगा और दूसरा भाग 130 अंकों का. कुल 150 अंकों के लिए ये परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट चलेगी. इसके अलावा इस पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा जो 60 अंकों का होगा.

BPSC Recruitment 2018: जल्द जारी होगी बीपीएससी प्रीलीम्स परीक्षा 2018 की आंसर की @ bpsc.bih.nic.in

Indian Navy Recruitment 2018: भारतीय नेवी ने 3400 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन @joinindiannavy.gov.in

Tags

Advertisement