KVS Librarian Result 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने लाइब्रेरियन पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर संबंधित डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं.
नई दिल्ली. KVS Librarian Result 2018: केंद्रीय विद्यायल संगठन (KVS) ने लाइब्रेरियन पदों के लिए आयोजित की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कट-ऑफ और इंटरव्यूह का नोटिफिकेशन भी केवीएस ने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. केवीएस 2018 एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और इंटरव्यू की डिटेल्स देख सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की तरफ से लाइब्रेरियन 2018 एग्जाम का आयोजन 22 और 23 दिसंबर को देशभर में आयोजित किया गया था. केवीएस लाइब्रेरियन पदों के लिए यह एग्जाम तीन सेशन (मॉर्निंग, दोपहर और शाम) में आयोजित किया था.
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की तरफ से आयोजित एग्जाम में जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनको अब इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. लाइब्रेरियन पदों के लिए यह इंटरव्यू 60 मिनट तक चलेगा. विभाग द्वारा इंटरव्यू का आयोजन 22 फरवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा. सफल हुए अभ्यर्थियों की पूरी डिटेल्स विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है. लाइब्रेरियन पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन जेएनयू ओल्ड कैपस, नई दिल्ली में किया जाएगा. इंटरव्यू लेटर अभ्यर्थियों को जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को इंटरव्यू लेटर, एनओसी,जाति प्रमाण पत्रों आदि लेकर आना होगा. बिना इंटरव्यू लेटर और संबंधित सर्टिफिकेट के किसी भी अभ्यर्थी का इंटरव्यू नहीं होगा.
इंटरव्यू एड्रेस पर देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों इंटरव्यू अलग से आयोजित नहीं किया जाएगा. अगर किसी भी अभ्यर्थी का एग्जाम छूटता है तो उसके लिए अभ्यर्थी खुद जिम्मेदार होगा. इससे संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. केवीएस द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में देश भर से लाखो की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्तियां केंद्रीय विद्यालय के लाइब्रेरियन के पदों पर होगा.