नई दिल्ली. KVS Class 6 Question Paper Controversy: केंद्रीय विद्यालय संगठन साउथ जोन में कक्षा 6वीं के एग्जाम में पूछे गए जाति और धर्म के विवादित प्रश्न को केवीएस ने फेक बताया है. विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि केंद्रीय विद्यालय साउथ जोन की तरफ से एग्जाम में इस तरह का कोई भी प्रश्न नहीं पूछा गया है. संगठन ने यह भी कहा है कि जो प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह केंद्रीय विद्यालय का नहीं है. आपको बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कक्षा 6वीं का प्रश्न पत्र वायरल हुआ था. जिसमें दो प्रश्न जाती और धर्म को लेकर पूछे गए हैं. पहले प्रश्न में आपके लिए दलित का मतलब क्या है, जबकि दूसरे प्रश्न में मुस्लिम धर्म का कॉमन स्टीरियोटाइप क्या है पूछा गया था. जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कक्षा 6वीं के प्रश्नपत्र को सबसे पहले डीएमके नेता एमके स्टालिन ने उठाया था. एमके स्टालिन अपने ट्विटर विवादित प्रश्न को शेयर करते हुए जांच कराने और कानूनी कार्रवाई करने को कहा था. मुद्दें को बढ़ता देख केंद्रीय विद्यालय संगठन इसे हाथो हाथ लिया और मामले की जांच संबंधित कमेटी से कराई. जांच के बाद पता चला कि जो पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो केंद्रीय विद्यालय संगठन का नहीं है.
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से इस समय 6वीं का इंटरनल एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. देशभर में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 2000 से ज्यादा स्कूल संचालित किए जाते हैं. अकेले साउथ जोन में केद्रीय विद्यालय के कुल 49 से ज्यादा स्कूल हैं.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…