Advertisement

KVS Admit Card 2018: KVS की PGT, TGT, प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी @kvsangathan.nic.in

KVS Admit Card 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस भर्ती परीक्षा 2018 के तहत पीजीटी, टीजीटी, वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किए गए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यहां से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
KVS Admit Card 2018
  • October 15, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. KVS Admit Card 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा आयोजित पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल, उपाध्यक्ष, लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किए गए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार kvsangathan.nic.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल, उपाध्यक्ष, लाइब्रेरियन भर्ती भर्ती परीक्षा 3 नवंबर को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र की परीक्षा 10 बजे से 12: 30 बजे और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे आयोजित की जाएगी. बता दें कि केवीएस प्रिंसिपल, उप-प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, अन्य वैकेंसियों के लिए 8,000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती कर रहा है.

केवीएस के बारे में

सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम (1860 का XXI) के तहत पंजीकृत, केन्द्रीय विद्यालय संगठन पूरे भारत और विदेशों में स्थित केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती, शैक्षिक कार्यक्रम, रखरखाव और अन्य कार्यक्रमों का संचालन करने वाला निकाय है.

KVS Admit Card 2018: कैसे डाउनलोड करें केवीएस प्रवेश पत्र 2018

1- केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज मौजूद “पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल, उपाध्यक्ष, लाइब्रेरियन भर्ती” लिंक पर क्लिक करें.
3- आपको cbseitms.nic.in पर भेजा जाएगा.
4- पंजीकरण संख्या सहित अपना विवरण दर्ज करें.
5- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लें.

UPTET 2018 Exam Date: 18 नवंबर को होगी UPTET परीक्षा, दिसंबर से शुरू होगी 68,500 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

https://www.youtube.com/watch?v=CrcPGVmrFkk&t=9s

https://www.youtube.com/watch?v=f5nz7g4H8dk

 

Tags

Advertisement