KVS Admission 2019- 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्लास 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया है. पैरेट्स अपने बच्चें का एडमिशन फार्म विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं.
नई दिल्ली. KVS Admission 2019- 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने नए सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फार्म से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नए सत्र 2019-2020 में प्रवेश संबंधित शेड्यूल जानकारी विभाग की ऑफिसिय वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
केंद्रीय विद्यालय द्वारा क्लास 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म 1 फरवरी 2019 से लिये जा रहे हैं. क्लास 1 में फार्म भरने की अंतिम तारीख 19 मार्च है. विभाग द्वारा गलत फार्म एक्सेप्ट नहीं किये जाएंगे. गलत फार्म भरने के लिए छात्रों के पैरेंट्स खुद जिम्मेदार होंगे. टेस्ट से संबंधित जानकारी और फीस इत्यादि की जानकारी विभाग की ऑफिसियव वेबसाइट से लिया जा सकता है.
KVS 2019-2020 Admission Schedule (केंद्रीय विद्यालय के एडमिशन शेड्यूल)
इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय द्वारा क्लास 2 में एडमिशन के लिए फार्म 2 अप्रैल और 9 अप्रैल को जारी किया जाएगा. क्लास 2 में होने वाले एडमिशन का रिजल्ट विभाग द्वारा 12 अप्रैल 2019 को जारी किया जाएगा. वही जो छात्र क्लास 11वीं में प्रवेश के इच्छुक वो बोर्ड रिजल्ट 2019 घोषित होने के 10 दिन बाद अप्लाई कर सकते हैं. 11 वीं क्लास में एडमिशन की लास्ट तारीख 2 जुलाई 2019 है. विभाग द्वारा डॉयरेक्ट एडमिशन किसी भी छात्र को नहीं दिया जाएगा.
KVS Librarian Result 2018: केवीएस लाइब्रेरियन रिजल्ट 2018 रिलीज, देखें @kvsangathan.nic.in