KVS 2nd Class Admission 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्लास 2 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया है. जो पैरेंट्स अपने बच्चों का प्रवेश केंद्रीय विद्यालय कराना चाहते हैं. वो केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. KVS 2nd Class Admission 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन क्लास 2 और 11वीं प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्लास 2 और क्लास 12वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अपने बच्चों का क्लास 2 और 10वीं प्रवेश दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsonlineadmission.in पर जाकर 2 अप्रैल 2019 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्लास 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पहली लिस्ट पहले ही जारी कर चुका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस बार प्रवेश के लिए ऐप भी जारी किया है. इच्छुक पैरेंट्स केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
केंद्रीय विद्यालय संगठन क्लास 2 में प्रवेश के लिए पहली लिस्ट 12 अप्रैल को जारी की जाएगी. अगर केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के दौरान पहली लिस्ट में सीटें बचेंगी तो विभाग द्वारा दूसरी लिस्ट जारी किया जाएगा. जबकि क्लास 11वीं में प्रवेश के लिए विभाग द्वारा लिस्ट 10वीं परिणाम जारी के बाद रिलीज किया जाएगा. क्लास 11वीं में प्रवेश की अंतिम तारीख 1 जुलाई 2019 है.
KVS 2nd Class Admission 2019 : केंद्रीय विद्यालय क्लास 2 में प्रवेश के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय विद्यालय स्कूलों की गिनती देश की प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में होती है. केवीएस की ऑफिशियल रिपोर्ट्स की मानें तो देशभर में लगभग 1200 केंद्रीय विद्यालय हैं. सभी केंद्रीय विद्यालय में छात्रों को एक टेस्ट के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. हालांकि केंद्रीय विद्यालय द्वारा जनरल कोटे के तहत सिर्फ 25 फीसदी सीटों पर ही प्रवेश दिया जाता है बाकि 75 सीटों पर प्रवेश केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है. केंद्रीय विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए 2018 में 6 लाख से ज्यादा फॉर्म प्राप्त हुए थे.
https://www.youtube.com/watch?v=rlVRGmYD90E