KV Admission 2020: केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 शेड्यूल जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से जल्द ही KV Admission 2020 का नया शेड्यूल लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने का बाद जारी किया जाएगा. दरअसल भारत में फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण और सरकार द्वारा किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन के ऐलान के बाद केवी एडमिशन 2020 की प्रक्रिया टाल दी गई थी. केवी एडमिशन 2020 के संबंध में उम्मीदवार अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर मौजूद नोटिफिकेशन को नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एडमिशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया इस बार देरी से होगी. कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हो रही है. हालांकि सिर्फ कोरोना वायरस ही नहीं इस बार केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए जाने थे, जिसे लेकर ये देरी हुई है. मालूम हो कि सामान्य तौर पर केंद्रीय विद्यालय एडमिशन की प्रक्रिया मार्च महीने में शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते एडमिशन का शेड्यूल जारी होने में देरी हो रही है.
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा एडमिशन में आरक्षित सीटों को लेकर दिशानिर्देशों व नियमों में कुछ बदलाव की योजना बन रही थी. लेकिन अचानक स्कूल बंद हो जाने से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका. सामान्य तौर पर फरवरी में केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता था इसके बाद मार्च में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती थीं. अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी. नया सत्र शुरू कर दिया जाता था.
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 की एडमिशन प्रक्रिया इस बार मई-जून तक जा सकती है. जानकारी के अनुसार एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन मई के पहले-दूसरे हफ्ते तक जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने का बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि केवी एडमिशन 2020 से जु़ड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
View Comments
New document for class 1 req.guidlins pls