नई दिल्ली. कर्नाटक राज्य पुलिस, केएसपी ने आर्मड पुलिस कांस्टेबल (पुरुष और महिलाआ) (CAR / DAR) पद के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे कर्नाटक राज्य पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.ksp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी.
कर्नाटक राज्य पुलिस (केएसपी) ने 3026 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. कुल 3026 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था. जिसमें से 2013 सिविल कांस्टेबल पद के लिए और केएसपी भर्ती 2019 के तहत आर्मड पुलिस कांस्टेबल पद के लिए 1013 वैकेंसी थीं.
केएसपी आर्मड पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी डिटेल
आर्मड पुलिस कांस्टेबल- 1013 पोस्ट
• बेंगलुरु सिटी – 500
• मंगलुरु शहर – 56
• बेंगलुरू जिला – 50
• मैसूरु शहर – 50
• कोडगु – 54
• मांड्या जिला – 50
• चिक्कमगलुरु जिला – 50
• बेलागवी जिला – 51
• KGF – 50
• शिवमोग्गा जिला – 50
• यू.के.करवर -52
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, एंड्योरेंस टेस्ट और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट पर आधारित होगा. वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें एंड्योरेंस टेस्ट और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
How To Download KSP Police Constable Admit Card 2019: केएसपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2019 ऐस डाउनलोड करें
Also Read, ये भी पढ़ें– Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed. Results 2019: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2019 जारी, चेक www.bstc2019.org कट ऑफ, मेरिट लिस्ट
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…