KSP Jailor Admit Card 2019 Download: कर्नाटक पुलिस जेलर मेडिकल राउंड एडमिट कार्ड जारी, jw19.kpdonline.co.in पर करें चेक

KSP Jailor Admit Card 2019 Download, KSP Jailor Medical Hall Ticket Hua jari: कर्नाटक पुलिस में जेलर और वॉर्डर पदों के मेडिकल राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार केएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट jw19.kpdonline.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
KSP Jailor Admit Card 2019 Download: कर्नाटक पुलिस जेलर मेडिकल राउंड एडमिट कार्ड जारी, jw19.kpdonline.co.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • October 6, 2019 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बेंगलुरू. KSP Jailor Admit Card 2019 Download: कर्नाटक पुलिस ने जेलर पदों पर भर्ती के लिए मेडिकल कॉल लेटर को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वे अब केएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट jw19.kpdonline.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. कर्नाटक पुलिस की इस भर्ती के जरिए जेलर और वार्डर के कुल 662 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

कर्नाटक प्रिजन डिपार्टमेंट के तहत जेलर और वार्डर पोस्ट पर बंपर वैकेंसी निकाली गई थी. कुल 650 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में से 650 पद वॉर्डर और 12 पद जेलर पोस्ट के लिए हैं. केएसपी जेलर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 9 मार्च को समाप्त हुई थी. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जून 2019 को किया गया था. उम्मीदवारों के लिए मेडिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार फिलहाल नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर मेडिकल कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

How to Download KSP Jailor Medical Admit Card 2019: कर्नाटक पुलिस जेलर मेडिकल एग्जाम एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jw19.kpdonline.co.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर ही KSP Jailor Medical Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करें.
उम्मीदवार डीटेल्स भरने के बाद Submit पर क्लिक करें.
इसके बाद केएसपी जेलर मेडिकल एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा.
उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Also Read: KSP Civil Police Constable 2019 Answer Key: कर्नाटक स्टेट पुलिस ने जारी की सिविल पुलिस लिखित परीक्षा आंसर की, डाउनलोड ksp.gov.in

KSP Recruitment Notification 2019: कर्नाटक पुलिस में सिपाही के 3026 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई rec19.ksp-online.in

IBPS RRB PO Result 2019: आईबीपीएस आरआरबी पीओ ऑफिसर स्केल मेंस रिजल्ट रिवाइज्ड, न्यू शेड्यूल जल्द होगा ibps.in

AP Grama Sachivalayam Answer Key 2019: आंध्र प्रदेश ग्राम वार्ड सचिवालयम वीआरओ, सर्वे असिस्टेंट, एएनएम आंसर की जारी, gramasachivalayam.ap.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement