बेंगलुरु, कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड, KSEEB ने कर्नाटक 10वीं एसएसएलसी के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसके बाद रिजल्ट चेक करने की सीधी लिंक KSEEB की आधिकारिक साइट उपलब्ध है. इसके साथ ही रिज़ल्ट का लिंक sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर भी उपलब्ध है. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, कर्नाटक बोर्ड के परिणामों को manabadi.co.in पर […]
बेंगलुरु, कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड, KSEEB ने कर्नाटक 10वीं एसएसएलसी के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसके बाद रिजल्ट चेक करने की सीधी लिंक KSEEB की आधिकारिक साइट उपलब्ध है. इसके साथ ही रिज़ल्ट का लिंक sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर भी उपलब्ध है.
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, कर्नाटक बोर्ड के परिणामों को manabadi.co.in पर भी चेक किया जा सकता है. KSEEB कक्षा 10 का परिणाम छात्रों को एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल फोन पर भी मिल जाएगा.
कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट के मुताबिक, कुल 85.63 फीसदी छात्र इस साल उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें से छात्रों का पास प्रतिशत 81.3% रहा तो वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 90.29% रहा. KSEEB कक्षा 10 के परिणाम की घोषणा बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में की गई. राज्य के शिक्षा मंत्री नागेश ने ये परिणाम घोषित किए. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड के अधिकारियों ने पास प्रतिशत और मेरिट सूची की घोषणा की. कोरोना काल के दौरान हुई ऑनलाइन परीक्षाओं के बाद ऑफलाइन परीक्षा की घोषणा के बाद छात्रों को ये डर सता रहा था कि उनका रिज़ल्ट कहीं खराब न आए, लेकिन 85.63 फीसदी छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास कर ली है.
बता दें कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड ने राज्य में कक्षा 10 की परीक्षा 28 मार्च से 11 अप्रैल, 2022 तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित करवाई थी. वहीं, परीक्षा की प्रोविज़नल आंसर की 12 अप्रैल, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी. इस साल करीब 8.73 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 85.63 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
जिन छात्रों ने कर्नाटक बोर्ड के दसवीं की परीक्षा दी है, वे इन साइट्स पर रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं:
karresults.nic.in
sslc.karnataka.gov.in
महंगाई का झटका: आज फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए कितने में मिलेगी घरेलू गैस