KPSC Village Extension Officer Recruitment 2019: केरल पीएससी वीईओ एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जारी, thulasi.psc.kerala.gov.in पर करें डाउनलोड

KPSC Village Extension Officer Recruitment 2019, KPSC VEO Exam Ki Tareekh: केरल लोक सेवा आयोग ने विलेज एक्सेटंशन ऑफिसर परीक्षा की डेट और एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है. परीक्षा दो दिन यानी कि 12 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट thulasi.psc.kerala.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
KPSC Village Extension Officer Recruitment 2019: केरल पीएससी वीईओ एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जारी, thulasi.psc.kerala.gov.in पर करें डाउनलोड

Aanchal Pandey

  • October 2, 2019 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

तिरुवनन्तपुरम. KPSC Village Extension Officer Recruitment 2019: केरल पब्लिक सर्विस कमीशन, KPSC ने विलेज एक्सटेंशन ऑफिसर (VEO) भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. केपीएससी की ओर से वीईओ भर्ती परीक्षाएं 12 अक्टूबर और 26 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही केपीएससी ने वीईओ भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट thulasi.psc.kerala.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

केरल लोक सेवा आयोग की ओर से विलेज एक्सटेंशन ऑफिसर ऑफिसर पद पर भर्ती परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी. इनमें से त्रिवंद्रम और कोजिकोड जिलों के लिए परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. वहीं कोल्लम, ल्डुक्की और कन्नूर जिलों के लिए परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा. केपीएससी ने 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया है. उम्मीदवार केरल पीएससी थुलासी की ऑफिशियल वेबसाइट यानी कि thulasi.psc.kerala.gov.in पर जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.

How to Download KPSC Village Extension Officer Recruitment 2019 Admit Card: केपीएससी विलेज एक्सटेंशन ऑफिसर एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट thulasi.psc.kerala.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार अब अपना रजिस्ट्रेशन/रोल नंबर और पासवर्ड को भरें.
  • इसके बाद केपीएससी वीईओ एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

उम्मीदवार ध्यान दें कि 26 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. विलेज एक्सटेंशन ऑफिसर पदों पर होने वाली इस परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और इसमें चार भाग होंगे. इनमें सरल अंकगणित और मेंटल एबिलिटी, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, सामान्य अंग्रेजी, रीजनल भाषा (मलयालम, तमिल, कन्नड़) शामिल हैं.

RRB Paramedical Recruitment 2019: आरआरबी रेलवे पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा 2019 में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, www.rrbcdg.gov.in पर करें चेक

SGPGIMS Lucknow Recruitment 2019: एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.sgpgi.ac.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement