Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Konkan Railway Recruitment 2019: कोंकण रेलवे में ट्रेनी अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती, www.nats.konkanrailway.com पर करें चेक

Konkan Railway Recruitment 2019: कोंकण रेलवे में ट्रेनी अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती, www.nats.konkanrailway.com पर करें चेक

Konkan Railway Recruitment 2019, Konkan Railway Naukri 2019: कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड, केआरसीएल ने ट्रेनी अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या सिग्नल एंड टेलीकॉम) या सिविल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है, वे केआरसीएल में 30 नवंबर 2019 ट्रेनी अपरेंटिस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Konkan Railway Recruitment 2019
  • September 27, 2019 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड, केआरसीएल ने नेशनल अपरेंटिस ट्रेनी स्कीम (एनएटीएस) के तहत उम्मीदवारों से ट्रेनी अपरेंटिस पद के लिए आवेदन मांगे हैं. जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या सिग्नल एंड टेलीकॉम) या सिविल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है, वे 30 नवंबर 2019 को या उससे पहले नेशनल अपरेंटिस ट्रेनी के तहत ट्रेनी अपरेंटिस के रूप में आवेदन कर सकते हैं. 

केआरसीएल वैकेंसी डिटेल: KRCL Vacancy Details

कुल पद – 135

महाराष्ट्र

बीई (सिविल) – 17
बीई (इलेक्ट्रिकल) – 17
बीई (इलेक्ट्रॉनिस और दूरसंचार) – 13
बीई (मैकेनिकल) – 5
डिप्लोमा (सिविल) – 12
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) – 15

मडगांव

बीई (सिविल) – 5
बीई (इलेक्ट्रिकल) – 3
बीई (इलेक्ट्रॉनिस और दूरसंचार) – 2
डिप्लोमा (सिविल) – 5
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) – 3

कारवार

बीई (सिविल) – 8
बीई (इलेक्ट्रिकल) – 10
बीई (इलेक्ट्रॉनिस और दूरसंचार) – 3
डिप्लोमा (सिविल) – 7
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) – 10

केआरसीएल स्टाइपेंड: KRCL Stipend

ग्रेजुएट इंजीनियर – 4984 रुपये प्रति माह
डिप्लोमा धारकों – 3542 रुपये प्रति माह

केआरसीएल जॉब्स 2019 के लिए आवेदन कैसे करें: How To Apply KRCL Jobs 2019

केआरसीएल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.nats.konkanrailway.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आवेदकों को सफलतापूर्वक भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट लेना चाहिए और प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उचित स्थान पर हस्ताक्षर करने के बाद सहायक कार्मिक अधिकारी II, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन के कार्यालय को भेजाना चाहिए.

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन कार्यालय पता- Konkan Railway Corporation Office

Ltd, 4th तल, बेलापुर भवन, CBD बेलापुर, नवी मुम्बई- 30 नवंबर 2019 को 17.00 बजे तक 400 614.

केआरसीएल में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्लयूडी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

UPPSC Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर और लेक्चरर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.uppsc.up.nic.in पर करें अप्लाई

UPSSSC Lower Subordinate Admit Card 2019 Released: यूपीएसएसएससी लोअर सबोर्डिनेट सर्विसेज एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड www.upsssc.gov.in

Tags

Advertisement