नई दिल्ली: NEET PG परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने की तारीख बदल दी गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने तारीख बदल दी है और अब NEET PG परीक्षा की सिटी स्लिप 31 जुलाई 2024 को जारी की जाएगी. पहले सिटी स्लिप 29 जुलाई को जारी होनी थी. इसके बाद अभ्यर्थी जान सकेंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी. यह भी जान लें कि NEET PG परीक्षा के सिटी अलॉटमेंट की जानकारी NBEMS की वेबसाइट पर नहीं बल्कि उम्मीदवारों को उनके निजी मेल पर भेजकर दी जाएगी।
यह भी ध्यान रखें कि यह जानकारी एडमिट कार्ड से संबंधित नहीं है. उन्हें अलग से जारी किया जाएगा. एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए सिर्फ यह जानकारी दी जाएगी कि परीक्षा केंद्र कहां होंगे और किस अभ्यर्थी की परीक्षा किस केंद्र पर होगी. वहीं एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, पता, परीक्षा के संबंध में जारी निर्देश की सारी जानकारी दी जाएगी. एडमिट कार्ड 8 अगस्त को जारी किए जाएंगे.
पहले NEET PG परीक्षा 23 जून को आयोजित की जानी थी लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने अचानक परीक्षा स्थगित कर दी. नए शेड्यूल के मुताबिक अब परीक्षा 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. इतना ही नहीं, बोर्ड ने उन 185 शहरों की सूची भी जारी कर दी है जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट का पता है- natboard.edu.in. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को उचित समय पर उनकी पाली के बारे में सूचित किया जाएगा।
कुछ समय पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर चुनने का विकल्प दिया गया था। बोर्ड उम्मीदवारों की सूची में से एक शहर आवंटित करने की पूरी कोशिश करेगा. हालांकि, जिन अभ्यर्थियों ने कोई शहर नहीं चुना है, उन्हें देश में कहीं भी परीक्षा के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही कुछ विशेष परिस्थितियों में ऐसा भी हो सकता है कि अभ्यर्थी को सूची में से किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित न किया जाए. ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों को नजदीकी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में परीक्षा के लिए भेजा जाएगा।
Also read…
Ola Electric ने तय किया IPO का प्राइस बैंड, इन बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन के खाते पहले ही हुए फुल
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस ने चुनाव संबंधी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से पब्लिश करने पर रोक लगाने…