Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • KMAT 2019 Result Date: कर्नाटक मैनेजमैंट एप्टिट्यूड टेस्ट केएमएटी रिजल्ट 20 अगस्त को होगा जारी, kmatindia.com पर करें चेक

KMAT 2019 Result Date: कर्नाटक मैनेजमैंट एप्टिट्यूड टेस्ट केएमएटी रिजल्ट 20 अगस्त को होगा जारी, kmatindia.com पर करें चेक

KMAT 2019 Result Date: कर्नाटक मैनेजमैंट एप्टिट्यूड टेस्ट KMAT 2019 रिजल्ट की जारी होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार केमएमटी 2019 का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 अगस्त 2019 को जारी किया जाएगा. KMAT 2019 को 4 अगस्त, 2019 को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया गया था.

Advertisement
KMAT 2019 Result Date
  • August 17, 2019 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बेंगलुरु. KMAT 2019 Result Date: कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन (KPPGCA) जल्द ही कर्नाटक मैनेजमैंट एप्टिट्यूड टेस्ट KMAT 2019 रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार KMAT 2019 के परिणाम को 20 अगस्त 2019 को जारी किए जाएंगे. जो उम्मीदवार KMAT 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट kmatindia.com पर जाकर KMAT परिणाम 2019 को चेक सकते हैं. KMAT 2019 को 4 अगस्त, 2019 को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया गया था.

आपको बता दें कि KMAT कर्नाटक राज्य में मैनेजमैंट कॉलेजों के पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. इस साल कर्नाटक में 189 से अधिक AICTE अनुमोदित प्रबंधन कॉलेजों में एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए केएमएटी 2019 आयोजित किया गया था. KMAT में शामिल होने वाले कॉलेज मुख्य रूप से बैंगलोर में स्थित हैं. KMAT एक पेन पेपर आधारित परीक्षा है और एमबीए, पीजीडीएम और एमसीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए 2003 से आयोजित की जाती है. KMAT 2019 के परिणाम में उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर जैसे- एप्लिकेशन नंबर, उम्मीदवार की कैटेगरी, कोर्स का नाम, प्रत्येक सेक्शन में मिले मार्क्स , ओवर ऑल स्कोर, परीक्षा में मिली रैंक और उम्मीदवारों की क्वालीफाईंग स्टेटस की जानकारी दी गई होगी. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर अपने KMAT 2019 परिणाम को चेक कर सकेंगे.

How to Check KMAT 2019 Results: केएमएटी 2019 रिजल्ट कैसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले केएमएट की ऑफिशियल वेबसाइट kmatindia.com पर  जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही KMAT 2019 Result लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी डीटेल्स के साथ लॉग इन करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
  • KMAT 2019 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल ले.

NIA Recruitment 2019: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए में सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी डिटेल्स

RRB JE CBT-2 Exam Preparation Tips: रेलवे आरआरबी जेई सीबीटी-2 एग्जाम की इन टिप्स और ट्रिक्स के साथ करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता

Tags

Advertisement