Kerala Plus One Improvement Result Declared 2019, Kerala Plus One Result Hua Jari: केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरल की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर परिणाम को चेक कर सकते हैं.
तिरुवनन्तपुरम. Kerala Plus One Improvement Result Declared 2019: डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरल ने केरल प्रथम वर्ष के इंप्रूवमेट रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया है. जो छात्र केरल प्लस वन इंप्रूवमेट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से इस साल जुलाई महीने में प्लस वन इंप्रूवमेट एग्जाम्स को आयोजित किया गया था.
डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरल की ओर से प्लस वन इंप्रूवमेट एग्जाम रिजल्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है. प्लस वन इंप्रूवमेट एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार को परिणाम देखने के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि केरल प्लस वन इंप्रूवमेट रिजल्ट को स्कूल वाइज भी चेक किया जा सकता है. स्कलू वाइज रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रिजल्ट लिंक पर जाकर स्कूल का कोड भरना होगा, जिसके बाद केरल प्लस वन इंप्रूवमेट रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. फिलहाल उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर केरल प्लस वन परिणाम को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
How To Check Kerala Plus One Improvement Result 2019: केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2019 की जांच कैसे करें