Kerala KTET Admit Card 2019: केरल परीक्षा भवन की तरफ से आज शाम 4 बजे केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा(KTET) 2019 का एडमिट कार्ड जारी जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ktet.kerala.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड और हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा(KTET) 2019 22 और 29 जून को होगी.
नई दिल्ली. Kerala KTET Admit Card 2019: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर यह है केरल परीक्षा भवन आज शाम 4 बजे केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा(KTET) 2019 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने केटीईटी 2019 के लिए अप्लाई किया है वह आधिकारिक वेबसाइट www.ktet.kerala.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड और हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
केरल परीक्षा भवन की तरफ से केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 आयोजित 22 जून को आयोजित कराई जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ktet.kerala.gov.in के अलावा www.keralapareekshabhavan.in और www.scert.kerala.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी अपना एडमिट कार्ड और हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा(KTET) 2019 के पहले और दूसरे भाग का एग्जाम 22 जून को सुबह और शाम के शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा. वहीं केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा(KTET) 2019 के तीसरे और चौथे भाग का एग्जाम 29 जून को सुबह और शाम के शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा. सुबह के सत्र का एग्जाम 10 बजे शुरू होकर 12:30 तक चलेगा, वहीं शाम के शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगा.
Kerala KTET Admit Card 2019 को ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवारों को सलाह है कि अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर अपने साथ रखे. एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर ले जाना न भूलें. एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. केटीईटी एग्जाम केरल के लोवर प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाईस्कूल की कक्षा में शिक्षकों की भर्ती करने के लिए एक पात्रता परीक्षा है.
BCECE Admit Card 2019: आज जारी होगा बीसीईसीई का एडमिट कार्ड, bceceboard.bihar.gov.in से करें डाउनलोड