Kerala DHSE Plus Two Result 2019: केरल बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, 84.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल @keralaresults.nic.in

Kerala DHSE Plus Two Result 2019 LIVE Updates: केरल बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर दिया गया है. केरल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Kerala DHSE Plus Two Result 2019: केरल बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, 84.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल @keralaresults.nic.in

Aanchal Pandey

  • May 8, 2019 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Kerala DHSE Plus Two Result 2019: डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जाम, केरल कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. जो स्टूडेंट्स केरल बोर्ड द्वारा आयोजित 12वी की परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.keralaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. केरल बोर्ड की तरफ से 12वीं परीक्षा का आयोजन मार्च और अप्रैल में किया गया था.

 रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 की परीक्षा में कुल 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जो कि पिछले साल की अपेक्षा लगभग 50 हजार अधिक है.

Kerala DHSE Plus Two Result 2019 LIVE Updates

Kerala DHSE Result 2019 में ये रहा खास-

  • केरल प्लस 2 एग्जाम में शामिल कुल छात्र- 3,11,375
  • पास पर्सेंटेज- 84.33%
  • वायनाड जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा- 87.44%
  • ओपेन स्कूल कैंडिडेट- 20,610 (पासिंग पर्सेंटेज – 43.48)
  • रेगुलर और कॉम्बिनेशन स्कूल कैंडिडेट्स (साइंस स्ट्रीम)- 1,54,112 (पासिंग पर्सेंटेज- 76.04)
  • रेगुलर और कॉम्बिनेशन स्कूल कैंडिडेट्स (आर्ट्स स्ट्रीम)- 78 (पासिंग पर्सेंटेज- 93.53)
  • ओवरऑल स्ट्रीम पर्सेंटेज साइंस- 86%
  • आर्ट्स – 83.44%
  • ह्यूमैनिटीज- 79%
  • टेक्निकल – 69%
  • कॉमर्स- 84.33%

11:30 मिनट-  डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जाम, केरल 12वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष कुल 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा था.

11:26 मिनट-  केरल प्लस टू परीक्षा के लिए लगभग 4,59,617 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3,73,199 रेगुलर स्टूडेंट्स थे जबकि  60,561 ओपन स्कूल के छात्र और 25,857 निजी स्कूल के छात्र थे.  रेगुलर स्टूडेंट्स की सबसे अधिकतम संख्या मलप्पुरम से है, जो कि 55,432 है.  रेगुलर स्टूडेंट्स के कुल स्टूडेंट्स में से 1,96,402 लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे.

11:21 मिनट- डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जाम केरल 12वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. अगर वेबसाइट नहीं खुल रही हैं तो परेशान न हो, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद सर्च ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है.

10:49 मिनट- डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल 12वीं एग्जाम में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा बोर्ड ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

10:48 मिनट- डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जाम, केरल कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे. स्टूडेंट की मार्क्सशीट उनके कॉलेज में 20 दिन के अंदर भेज दिया जाएगा. 

10:44 मिनट

डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल 12 रिजल्ट मैसेज पर कैसे करें चेक : DHSE Kerala Result 2019 How to Check Message

  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल 12वीं रिजल्ट मैसेज से चेक करने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले KERALA12REGISTRATION NUMBER लिखकर 56263 नंबर पर भेजे.
  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल 12वीं  रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा.

डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल 12 रिजल्ट कैसे करें चेक : DHSE Kerala Result 2019 HOW To check 

  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल 12 परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें.
  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल 12 रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल 12 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Tags

Advertisement