नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 का रिजल्ट आज 11 बजे जारी किया जाएगा. जिन विद्यार्थी ने केरल प्लस+1 की परीक्षाएं दी हैं, वे लोग केरल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. केरल प्लस+1 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. डिपार्टमेंट ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (DHSE)केरल प्लस+1 की परीक्षाएं 6 मार्च को शुरु हुई थीं और 27 मार्च को समाप्त हुई थीं.
डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 की परीक्षा में करीब चार लाख बच्चे शामिल हुए थे. केरल बोर्ड इससे पहले 8 मई को केरल प्लस +2 का रिजल्ट घोषत कर चुका है. केरल प्लस+2 में कुल 84.33 फीसद बच्चे पास हुए थे. अब जिन भी विद्यार्थियों ने केरल प्लस+1 की परीक्षाएं दी हैं वे लोग केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
केरल प्लस+1 रिजल्ट 2019 कैसे करें डाउनलोड: How to Check Kerala DHSE Plus +1 Result 2019
जिन विद्यार्थियों ने केरल बोर्ड प्लस+1 की परीक्षाएं दी हैं, वे लोग अन्य वेबसाइट पर भी DHSE केरल बोर्ड प्लस+1 का रिजल्ट निम्नलिखित अन्य वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.
पिछले साल 2018 में DHSE केरल बोर्ड प्लस+1 का रिजल्ट भी 28 मई को ही घोषित किया गया था और परीक्षाएं 7 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित हुई थीं. DHSE केरल बोर्ड प्लस+1 2018 में करीब 3.79 बच्चे शामिल हुए थे. डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. बोर्ड द्वारा लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
HPTET 2019: हिमाचल प्रदेश एचपीटीईटी 2019 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई hpbose.org
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि…
आजकल खाने-पीने की अधिकतर चीजों में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। बिस्किट, चॉकलेट, नमकीन,…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
संभल घटना को लेकर ज्ञानवापी मामले के मुस्लिम पक्षकार और अंजुमन इंतजामियां मस्जिद के संयुक्त…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे सांसद जिया उर रहमान संभल…
स्वर्ग जाते समय द्रौपदी, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव की मृत्यु हो गई थी, केवल…