Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Kerala DHSE Plus +1 Results 2019: केरल बोर्ड प्लस+1 रिजल्ट आज 11 बजे होगा जारी, यहां देखें नतीजे www.dhsekerala.gov.in

Kerala DHSE Plus +1 Results 2019: केरल बोर्ड प्लस+1 रिजल्ट आज 11 बजे होगा जारी, यहां देखें नतीजे www.dhsekerala.gov.in

Kerala DHSE Plus +1 Results 2019: DHSE केरल प्लस+1 का रिजल्ट आज 11 बजे जारी हो रहा है. जिन विद्यार्थियों ने केरल बोर्ड प्लस+1 की परीक्षाएं दी हैं, वे लोग DHSE केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर केरल प्लस+1 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा भी विद्यार्थी www.exmaresults.net और www.indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
  • May 28, 2019 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 का रिजल्ट आज 11 बजे जारी किया जाएगा. जिन विद्यार्थी ने केरल प्लस+1 की परीक्षाएं दी हैं, वे लोग केरल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. केरल प्लस+1 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. डिपार्टमेंट ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (DHSE)केरल प्लस+1 की परीक्षाएं 6 मार्च को शुरु हुई थीं और 27 मार्च को समाप्त हुई थीं.

डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 की परीक्षा में करीब चार लाख बच्चे शामिल हुए थे. केरल बोर्ड इससे पहले 8 मई को केरल प्लस +2 का रिजल्ट घोषत कर चुका है. केरल प्लस+2 में कुल 84.33 फीसद बच्चे पास हुए थे. अब जिन भी विद्यार्थियों ने केरल प्लस+1 की परीक्षाएं दी हैं वे लोग केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

केरल प्लस+1 रिजल्ट 2019 कैसे करें डाउनलोड: How to Check Kerala DHSE Plus +1 Result 2019

  • विद्यार्थियों को केरल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in  पर जाना होगा
  • dhsekerala.gov.in पर जाने के बाद लिंक Results 2019 पर क्लिक करें
  • इसके बाद keralaresults.nic.in पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें.
  • केरल बोर्ड प्लस+1 का रिजल्ट आपके सामने होगा
  • केरल बोर्ड प्लास+1 2019 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

जिन विद्यार्थियों ने केरल बोर्ड प्लस+1 की परीक्षाएं दी हैं, वे लोग अन्य वेबसाइट पर भी DHSE केरल बोर्ड प्लस+1 का रिजल्ट निम्नलिखित अन्य वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.

www.exmaresults.net

www.indiaresults.com

पिछले साल 2018 में DHSE केरल बोर्ड प्लस+1 का रिजल्ट भी 28 मई को ही घोषित किया गया था और परीक्षाएं 7 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित हुई थीं. DHSE केरल बोर्ड प्लस+1 2018 में करीब 3.79 बच्चे शामिल हुए थे. डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. बोर्ड द्वारा लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

Maharashtra MSBSHSE HSC 12th result 2019 date Confirmed: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे होगा जारी, चेक www.mahresult.nic.in

HPTET 2019: हिमाचल प्रदेश एचपीटीईटी 2019 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई hpbose.org

Tags

Advertisement