Advertisement

Kerala Borad 12th Result 2019: आज आएगा केरल बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम, keralaresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

Kerala Borad 12th Result 2019: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग, केरल आज 8 मई 2019 को केरल के 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा करेगा. साथ ही घोषणा दोपहर को की जाएगी. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सफलम ऐप (Saphalam App) या केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
Kerala DHSE Plus Two Result 2019 LIVE Updates
  • May 8, 2019 6:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Kerala Borad 12th Result 2019: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग, केरल आज 8 मई 2019 को केरल के 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा करेगा. इस साल केरल बोर्ड की परीक्षओं में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट को अपने मोबाइल एप्लिकेशन सफलाम ऐप (Saphalam App) के द्वारा और एंड्रॉइड ऐप PRD Live पर भी देख सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये ऐप केरल शिक्षा बोर्ड के जनसंपर्क द्वारा ही संचालित किया जा रहा है. 

कब करें चेक ?

केरल के 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आज दोपहर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षार्थी 8 मई 2019 को अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

कहां करें चेक ?

वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर परीक्षार्थियों के रिजल्ट के अलावा, स्कूल और जिले का रिजल्ट, विषय वार रिजल्ट और दूसरे विश्लेशण भी दिए जाएंगे. वहीं परीक्षार्थियों के लिए रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केरल सरकार ने कई पाटनर्स वंबसाइट जैसे kerala.gov.in, keralaresults.nic.in, result.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, result.nic.in, educationkerala.gov.in और examresult.net/kerala के साथ परीक्षार्थियों के रिजल्ट साझा किए हैं. ताकी परीक्षार्थी आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकें.

इसके अलावा रिजल्ट केरल की आधिकारिक सफलम ऐप (Saphalam App) पर चेक किया जा सकता है, जो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड किया जा सकता है.

कैसे चेक करें रिजल्ट ?

  •  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं.
  •  फिर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर भरें.
  • सब्मिट करते ही रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.

इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

  • kerala.gov.in
  • keralapareekhabhawan.in
  • sslcxam.kerala.gov.in,
  • results.kite.kerala.gov.in
  • keralaresults.nic.in

बता दें कि स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी), केरल भारत में स्कूली शिक्षा का एक बोर्ड है, जिसका संचालन केरल राज्य की सरकार द्वारा किया जाता है. बोर्ड इसके साथ संबद्ध स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करता है. इसके साथ ही उनका मुख्य शैक्षणिक ध्यान चिकित्सा देखभाल, इंजीनियरिंग और टेलीमार्केटिंग पर होता है.

केरल प्राथमिक शिक्षा में 100% हासिल करने वाला भारत का पहला राज्य है. KSEB बोर्ड प्रत्येक विषय में प्राप्त अंकों को प्रदर्शित करने जा रहा है, उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त ग्रेड अन्य जानकारी हो सकती है. 2017 में 95.98% छात्रों ने SSLC परीक्षा उत्तीर्ण की थी. 

PSEB 12th Result 2019: 8 मई को आएगा पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम, www.pseb.ac.in पर ऐसे करें चेक

Hindi Career Options After Graduation: हिंदी लिटरेचर से ग्रेजुएशन के बाद आप इन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं कंटेंट राइटर, कॉपी राइटर, ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर, स्क्रिप्ट राइटर, प्रूफ रीडर, हिंदी टेलीकॉलर के रूप में भरपूर जॉब

Tags

Advertisement