तिरुवनंतपुरम. Kerala Board SSLC 10th Result 2019 Live Updates: द डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकंड्री एजुकेशन, केरल ने आज यानी 6 मई को सीनियर सेकेंडरी लीविंग सर्टिफिकेट (Kerala Board SSLC) 10वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट keralaresults.nic.in पर जारी कर दिया. केरल एजुकेशन बोर्ड ने दोपहर 2 बजे 10वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic पर जारी किया.
केरल बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप्लिकेशन सफलम् 2019 और एंड्रॉइड ऐप पीआरडी लाइव पर उपलब्ध हैं. मालूम हो कि इस साल 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स केरल एसएसएलसी परीक्षा 2019 में शामिल हुए थे. बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया.
कहां करें चेक: जो छात्र केरल एसएसएलसी 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट kerala.gov.in या keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in और educationkerala.gov के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं.
यहां और ऐसे करें चेक:
यहां पढ़ें Kerala Board SSLC 10th Result 2019 Live Updates:
1:40 pm- केरल एजुकेशन बोर्ड 10 मिनट में रिजल्ट जारी करने वाला है.
1:30 pm- Kerala SSLC Result 2019 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को केरल के शिक्षा मंत्री सी. रवींद्रनाथ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि छात्र रिजल्ट देखने के बाद अपने भविष्य की नींव रखें और आगे की तैयारी शुरू करें.
1:22 pm- Kerala SSLC Result 2019 देखने के बाद स्टूडेंट अपने मार्कशीट की एक कॉपी जरूर अरने पास डाउनलोड कर रख लें. केरल 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड कुछ दिनों के अंदर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जारी करेगा. स्टूडेंट अपने स्कूल से ओरिजिकल मार्कशीट और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं.
1:20 pm- केरल एसएसएलसी 10वीं बोर्ड एग्जाम 2019 में शामिल 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट बड़ी बेसब्री से केरल 10वीं एग्जाम 2019 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अधिकारी बस आधे घंटे में रिजल्ट की घोषणा करने वाले हैं.
1:15 pm- केरल एसएसएलसी 2019 रिजल्ट एसएमएस के जरिये देखने के लिए स्टूडेंट मेसेज बॉक्स मे KERALA10REGISTRATION NUMBER टाइप कर इसे 56263 पर भेज दें.
1.10 pm- केरल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की सारी तैयारी कर ली है. अधिकारी अगले 50 मिनट के अंदर रिजल्ट जारी कर देंगे.
1:05 pm – स्टूडेंट Kerala Board SSLC 10th Result केरल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट keralaresults.nic.in के साथ ही keralapareekshabhavan.in पर भी देख सकते हैं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…