Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: अगर आप भी सीटेट की परीक्षा पास किये हुए हैं और केंद्रीय विद्यालय में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर हैं. दरअसल केंद्रीय विद्यालय शिक्षकों के 6,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जनवरी में जारी किया जा सकता है.
नई दिल्ली. Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) टीजीटी, पीजीटी शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जनवरी बाद जारी कर सकता है. क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से अभी तक 6000 शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए कोई अपडेट नहीं जारी किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय विद्यालय 6,000 शिक्षक पदों पर भर्तियां जल्द करेगा. आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर भर्तियों के जुड़ी जानकारी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में दिया था.
जिन अभ्यर्थियों ने सीटेट की परीक्षा पास किया है वो इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन के अर्ह होते हैं. केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक की नौकरी देख रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये. आपको बता दें कि देशभर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के कई पदों पर खाली हैं.
पिछले दिनों लोकसभा में निशंक पोखरियाल ने एक सवाल के जवाब में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि देशभर के केद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग 6,000 से ज्यादा पद खाली हैं. लगभग हर केंद्रीय विद्या में 40 से ज्यादा शिक्षकों की कमी है. इन पदों पर केंद्र सरकार द्वारा भर्तिया जल्द की जाएंगी.
पिछले दिनों लोकसभा में निशंक पोखरियाल ने एक सवाल के जवाब में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि देशभर के केद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग 6,000 से ज्यादा पद खाली हैं. लगभग हर केंद्रीय विद्या में 40 से ज्यादा शिक्षकों की कमी है. इन पदों पर केंद्र सरकार द्वारा भर्तिया जल्द की जाएंगी.
हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्री पोखरियाल ने यह नहीं कहा कि पहले चरण के तहत कितने पदों पर भर्तियां की जाएंगी. लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि इतने ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्तियां कई चरणों में पूरा किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=hoOgYqTiU6A