Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यायलयों में 6,000 शिक्षक पदों पर भर्तियां जल्द की जाएंगी. केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो सीटेट (CTET) की परीक्षा पास किये हैं. बिना सीटेट पास करने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
नई दिल्ली. Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 6,000 से ज्यादा पद खाली हैं. इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री निशंक पोखरियाल ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दिया था. पोखरियाल ने कहा था देशभर के 1225 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 6,000 से ज्यादा पद खाली हैं जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है. केंद्रीय विद्यायलों शिक्षक पदों पर सीटेट की परीक्षा पास किया है वो ही इन भर्तियों के लिए आवेदन के अर्ह हैं. केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक की नौकरी देख रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये. आपको बता दें कि देशभर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के कई पदों पर खाली हैं. केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में की जाएंगी.
पिछले दिनों लोकसभा में निशंक पोखरियाल ने एक सवाल के जवाब में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि देशभर के केद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग 6,000 से ज्यादा पद खाली हैं. लगभग हर केंद्रीय विद्यालय में 40 से ज्यादा शिक्षकों की कमी है. इन पदों पर केंद्र सरकार द्वारा भर्तिया जल्द की जाएंगी.
मानव संसाधन विकास मंत्री पोखरियाल ने कहा था कि ये भर्तियां कई चरणों में की जाएंगी. एक चरण में इतने ज्यादा पदों पर नियुक्तियां करने में काफी कठिनाई आती है. इसलिए विभाग द्वारा इसके लिए कई फेज आयोजित किये जाएंगे.
आपको बता दें कि देशभर में लगभग 1225 केंद्रीय विद्यालय है. सभी केंद्रीय विद्यालयों को मिलाकर कुल 12,92767 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हुई थी. हालांकि बाद में इनमें आर्थिक रुप से पिछड़े परिवार के बच्चों को भी प्रवेश दिया जाने लगा.
https://www.youtube.com/watch?v=Ux0P61g-ROE
NEET MDS 2020 Admit Card: नीट एमडीएस एडमिट कार्ड थोड़ी देर में होगा जारी, डाउनलोड @ nbe.edu.in
https://www.youtube.com/watch?v=QOoT97W3lkg