KEAM Second Allotment List 2019: केरल इंजीनियर आर्कीटेक्चर मेडिकल एग्जाम( KEAM) की सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट 2019 आज जारी हो सकती है. उम्मीदवार केरल इंजीनियरिंग आर्कीटेक्चर मेडिकल एग्जाम (KEAM) की आधिकारिक वेबसाइट www.kerala.gov.in पर सकेंड अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि केरल इंजीनियरिंग आर्कीटेक्चर मेडिकल एग्जाम(KEAM) की सेंकेड अलॉटमेंट लिस्ट पहले 7 जुलाई 2019 को रिलीज होनी थी लेकिन सीईई केरल की तरफ से अलॉटमेंट लिस्ट रिलीज की तारीख को 1 दिन बढ़ाकर आज यानी 8 जुलाई 2019 कर दिया गया था.
नई दिल्ली. KEAM Second Allotment List 2019: केईएएम सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट 2019 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल केरल इंजीनियर आर्कीटेक्चर मेडिकल एग्जाम ( KEAM) की सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट 2019 आज जारी हो सकती है. उम्मीदवार केरल इंजीनियरिंग आर्कीटेक्चर मेडिकल (KEAM) की आधिकारिक वेबसाइट www.kerala.gov.in पर सकेंड अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि अभी तक केईएएम की तरफ से सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट आज किस समय पर वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह है केईएएम की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
KEAM Second Allotment List 2019 ऐस करें डाउनलोड
बता दें कि केरल इंजीनियरिंग आर्कीटेक्चर मेडिकल एग्जाम(KEAM) की सेंकेड अलॉटमेंट लिस्ट पहले 7 जुलाई 2019 को रिलीज होनी थी लेकिन सीईई केरल की तरफ से अलॉटमेंट लिस्ट रिलीज की तारीख को 1 दिन बढ़ाकर आज यानी 8 जुलाई 2019 कर दिया गया था. आज किसी भी वक्त केईएएम सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट 2019 जारी की जा सकती है. इंजीनियरिंग आर्कीटेक्चर और मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए केईएएम फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है. पहली अलॉटमेंट लिस्ट 20 जून को जारी की गई थी.
केईएम एग्जाम 2019 में 51665 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 45597 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे और उन्होंने सकेंड ईयर की मार्कशीट सबमिट कती थी. मेरिट लिस्ट के जारी होते ही उसे केईएएम की आधिकारिक वेबसाइट www.kerala.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. केईएएम अलॉटमेंट की पूरी प्रक्रिया सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा संपन्न कराई जाएगी. इसी के आधार पर उम्मीदवारों को केरल स्थिति विभिन कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा. केईएएम रैंक लिस्ट कमीश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जाम(CEE) केरल द्वारा तैयार की जाएगी.