Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • KEA Karnataka UGCET Result 2019 Declraed: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी केईए ने जारी किया यूजीसीईटी स्पेशल राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट, kea.kar.nic.in पर करें चेक

KEA Karnataka UGCET Result 2019 Declraed: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी केईए ने जारी किया यूजीसीईटी स्पेशल राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट, kea.kar.nic.in पर करें चेक

KEA Karnataka UGCET Result 2019 Declraed: कर्नाटक अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (यूजीसीईटी) रिजल्ट 2019 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अब केईए की ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जा कर परिणाम को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
KEA Karnataka UGCET Result 2019 Declraed
  • August 22, 2019 1:14 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बैंगलुरू: KEA Karnataka UGCET Result 2019 Declraed: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी KEA ने अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (यूजीसीईटी) यानी कि UGCET के स्पेशल राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कर्नाटक यूजीसीईटी 2019 में शामिल हुए थे, वे लोग ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि कर्नाटक यूजीसीईटी 2019 एलॉटमेंट रिजल्ट को ऑनलाइन मोड में ही जारी किया गया है. कर्नाटक यूजीसीईटी परीक्षा अंडर ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए होता है.

आपको बता दें कि कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी KEA ने यूजीसीईटी 2019 एग्जाम के लिए एलॉटमेंट रिजल्ट को दो राउंड में जारी किया था. इन दो राउंड के बाद खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल राउंड आयोजित किया गया था. स्पेशल राउंड के तहत सीट मैट्रिक्स को 16 अगस्त 2019 को जारी किया गया था. इसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन और च्वाइस फिलिंग के लिए उम्मीदवारों को 16 अगस्त शाम 6 बजे से 19 अगस्त रात 11 बजे तक का समय दिया गया था. ऐसी खबरें आ रही थीं कि केईए यूजीसीईटी 2019 परिणाम को 20 अगस्त को जारी किया जाएगा, लेकिन परिणाम को 21 अगस्त को जारी किया गया है. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर अपने केईए यूजीसीईटी 2019 परिणाम को चेक कर सकते हैं.

How to check Karnataka UGET Allotment Results 2019: कर्नाटक यूजीसीईटी एलॉटमेंट रिजल्ट 2019 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाए.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही कर्नाटक यूजीसीईटी 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद कर्नाटक पीजीसीईटी के रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • अब मांगी गई जानकारी भर करके सबमिट करें.
  • इसके बाद अब कर्नाटक यूजीसीईटी 2019 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

UPSSSC Result 2019 Declared: यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क एग्जाम 2016 का रिजल्ट किया जारी, www.upsssc.gov.in पर करें चेक

DSSSB Nursing Officer Admit Card 2019: डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2019 जल्द होगा जारी, www.dsssb.delhi.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement