Kashmir Two Papers Class 5 and 9 Postponed: कश्मीर राज्य के 5वीं और 9वीं के दो पेपर स्थगित, जानें पूरी डिटेल्स schedujammu.nic.in

Kashmir Two Papers Class 5 and 9 Postponed: कश्मीर अथॉरिटी ने भारी बर्फ बारी के चलते कक्षा 5वीं और 9वीं की मंगलार से आयोजित की जानें वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी है. बाकि विषयों की परीक्षाएं दिये शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
Kashmir Two Papers Class 5 and 9 Postponed: कश्मीर राज्य के 5वीं और 9वीं के दो पेपर स्थगित, जानें पूरी डिटेल्स schedujammu.nic.in

Aanchal Pandey

  • November 10, 2019 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Kashmir Two Papers Class 5 and 9 Postponed: कश्मीर अथॉरिटी ने कक्षा 5वीं और 9वीं के दो विषयों की वार्षिक परीक्षा पोस्टपोन कर दिया है. जो स्टूडेंट कक्षा 5वीं और 9वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले थें वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://schedujammu.nic.in/ पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश की 5वीं और 9वीं की परीक्षाएं कल यानी कि सोमवार 11 नवंबर को आयोजित की जानें वाली थी. लेकिन विभाग ने आज इन परीक्षाओं के पोस्पोन करने की सूचना दी है.

कश्मीर राज्य के आधिरकारिक नोटिस की मानें तो उर्दू/हिंदी और इंग्लिशन विषयों की परीक्षाएं अब मंगलवार को नहीं आयोजित की जाएगी. कश्मीर के प्रवक्ता की मानें तो स्थगित हुई कक्षा 5वीं और 9वीं की परीक्षाएं 26 और 28 नवंबर को आयोजित की जाएंगी. बाकि के विषयों की परीक्षाएं दी गई शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी.

कक्षा 5वीं और 9वीं की परीक्षाएं स्थगित करने को लेकर विभाग द्वारा कोई कारण नहीं दिया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा फैसला घाटी में हुई भारी बर्फबारी की वजह से लिया गया है. इसके अलावा विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दिये गये शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी.

also Read: Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए ऑर्डर जारी, नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी www.police.rajasthan.gov.in

आपको बता दें कि कश्मीर राज्य में शुक्रवार यानी कि 8 नवंबर को भारी बारिस और बर्फबारी हुई थी. कश्मीर में हुई भारी बारिस इस वर्ष की पहली बर्फबारी है. खबरों की मानें तो बर्फबारी की वजह से कई जगहों पर ज्यादा बर्फ जमा होने के कारण रास्ते भी बंद कर दिये गये हैं. खबर यह भी है कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित की जानी थी उनमें भी अधिकतर कॉलेजों में बर्फ जमा हो गई है.

https://www.youtube.com/watch?v=nTEmGqA5Z-o

JAC Class 11 Compartmental Exam: झारखंड बोर्ड 11वीं में नहीं आयोजित कराएगा कंपार्टमेंटल परीक्षा, जानें वजह jacresults.com

BECIL Recruitment 2019: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड बीईसीआईएल ने 3895 पदों पर भर्तियों के लिए जारी किया आवेदन, अप्लाई becil.com

RRB Group D Admit Card 2019: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द, देखें लेटेस्ट अपडेट www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement