Karnatka NEET First Allotment List 2019: कर्नाटक नीट फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट 2019 आज हो सकती है जारी, cetonline.karnataka.gov.in/kea पर करें चेक

Karnatka NEET First Allotment List 2019: कर्नाटक नीट 2019 फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट आज जारी हो सकती है. वहीं मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट 2019 पहले ही 4 जुलाई को जारी हो चुका है. फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट रिजल्ट आनलाइन रिलीज होगा. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार कर्नाटक नीट की आधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in/kea पर जाकर फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
Karnatka NEET First Allotment List 2019: कर्नाटक नीट फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट 2019 आज हो सकती है जारी, cetonline.karnataka.gov.in/kea पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • July 7, 2019 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Karnatka NEET First Allotment List 2019: कर्नाटक नीट 2019 फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर यह कर्नाटक नीट 2019 फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट आज जारी हो सकती है. वहीं मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट 2019 पहले ही 4 जुलाई को जारी हो चुका है. फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट रिजल्ट आनलाइन रिलीज होगा. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार कर्नाटक नीट की आधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in/kea पर जाकर फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

बता दूसरे राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट के लिए कॉलेज और कोर्स चुनने की प्रक्रिया 12 जुलाई को शाम 3 बजे से शुरू होगी और 15 जुलाई 2019 तक चलेगी. सेकेंड राउंड अलॉटमेंट लिस्ट 15 जुलाई को जारी होगी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 22 जुलाई को बंद हो जाएगा. कर्नाटक नीट काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. उम्मीदवारों को सलाह है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होने से पहले अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र इकट्ठे कर लें.

Karnatka NEET First Allotment List 2019 ऐसे करें डाउनलोड

  • कर्नाटक नीट फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in/kea पर जाए.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे कर्नाटक नीट फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
  • नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही कर्नाटक नीट फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट रिजल्ट 2019 स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

Karnataka NEET 2019 Counselling में पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत

कर्नाटक नीट 2019 काउंसलिंग राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवार के पास नीट- यूजी 2019 का एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड, कक्षा 10 की मार्कशीट, कक्षा 11 की मार्कशीट, एचएससी की मार्कसीट, एचएससी या उसके समकक्ष कोर्स करने के बाद ट्रांसफर सर्टिफिकेट, कक्षा 6 से 1 तक का प्रूफ सर्टिफिकेट, Permanent Community Certificate Card और फर्स्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट का होना जरूरी है. बिना इन प्रमाणपत्रों और डॉक्यूमेंट के उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होने का मौका नहीं बनेगा.

ONGC Admit Card 2019: ओएनजीसी नॉन एग्जीक्यूटिव स्क्लि टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, www.ongcrecruit.in पर करें डाउनलोड

UKPSC Civil Judge Prelims Result 2019: उत्तराखांड लोक सेवा आयोग ने जारी किया प्रिलिम्स सिविल जज परिक्षा रिजल्ट, www.ukpsc.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement