Karnataka SSLC Supplementary Result 2019 Declared: कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड ने कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट SSLC सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड (KSEEB) ने कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 परिणाम को जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब Karnataka SSL Supplementary Exam 2019 रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. हैं. आपको बता दें कि कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री 2019 परिक्षाएं 21 जून से लेकर 28 जून 2019 तक आयोजित की गई थीं. इस परीक्षा में वे छात्र शामिल हुए थे जो एक या दो विषय में फेल हो गए थे.
कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड ने Karnataka SSLC परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया है. पिछले साल कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड ने एसएसएलसी सप्लीमेंट्री एग्जाम 2018 के परिणाम को 19 जुलाई को जारी किया था. इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को आगे की कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर अपने परिणाम को देख सकते हैं.
How To Check Karnataka SSLC Supplementary Result 2019 Declared: कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 कैसे करें चेक
https://youtu.be/Xel6tGwYCjQ
इस साल कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा का पास प्रतिशत 73.47 फीसद रहा था. एसएसली की परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इस परिक्षा में इस बार 8.41 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जिसमें से 8,25,468 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.