Karnataka SSLC Result 2019: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) एसएसएलसी परिणाम की तारीख की घोषणा शनिवार 27 अप्रैल को करेगा. कर्नाटक एसएलएलसी रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरी जानकारी अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
बैंगलूरू. कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट तारीख की घोषणा शनिवार 27 अप्रैल को करेगा. कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.karresults.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) 2018 रिजल्ट 7 मई को घोषित किए गए थे . कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) 2018 का पास प्रतिशत 71.93% था. कर्नाटक एसएसएलसी 2018 परीक्षा में कुल 7.64 लाख छात्र उपस्थित हुए और 73.26% उत्तीर्ण हुए.
कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) 15 अप्रैल, 2019 को इस वर्ष के प्री-यूनिवर्सिटी (PUC) 2 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे. इस वर्ष पीयूसी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 6.71 लाख छात्र उपस्थित हुए जिनमे से 4.14 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. कर्नाटक पीयूसी में पास प्रतिशत 61.73% था. कला में उत्तीर्ण प्रतिशत 50.53% था, वाणिज्य में यह 66.39% और विज्ञान में उत्तीर्ण प्रतिशत 66.58% था.
कर्नाटक पीयूसी में लड़कों का पास प्रतिशत 55.29% और लड़कियों का पास प्रतिशत 68.24% था. कर्नाटक पीयूसी शहरी क्षेत्र में पास प्रतिशत 61.38% था और ग्रामीण क्षेत्र में यह 62.88% था जबकि एससी समुदाय के उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 51.97% था व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 53.34% था. जबकि जनरल कैटेगरी का पास प्रतिशत 68.01 प्रतिशत था.
कर्नाटक एसएसएलसी क्लास 10वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in पर जाएं