Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Karnataka PUC Supplementary Result 2019: कर्नाटक पीयूसी सप्लीमेंट्री परिणाम 2019 जल्द karresults.nic.in पर होगा जारी, जानें संभावित तारीख

Karnataka PUC Supplementary Result 2019: कर्नाटक पीयूसी सप्लीमेंट्री परिणाम 2019 जल्द karresults.nic.in पर होगा जारी, जानें संभावित तारीख

Karnataka PUC Supplementary Result 2019: कर्नाटक पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2019 के परिणाम जल्द हीं आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा pue.kar.nic.in पर भी जारी होंगे. हालांकि अभी तक परिणाम जारी होने की तारीखों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि परिणाम जल्द जारी किए जाने हैं. जानें परिणाम जारी होने की संभावित तारीख.

Advertisement
Karnataka PUC Supplementary Result 2019
  • July 1, 2019 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन बोर्ड, पीयूई द्वारा जल्द ही कर्नाटक दूसरे पीयूसी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 जारी करने की उम्मीद है. प्राप्त विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, कर्नाटक पीयूसी बोर्ड इस सप्ताह के अंत तक दूसरे पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम 2019 जारी कर सकता है. हालांकि परिणाम जारी होने की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि उपलब्ध नहीं है. हालांकि पिछले सालों के परिणामों को देखें तो जुलाई के अंत तक कर्नाटक दूसरे पीयूसी सप्लीमेंट्री परिणाम 2019 की तारीख जारी होने की उम्मीद है.

2018 में कर्नाटक पीयूसी 2 पूरक परिणाम 26 जुलाई 2019 को घोषित किए गए थे. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जारी किए गए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को तारीख के बारे में अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या pue.kar.nic.in पर चेक रखने की सलाह दी जाती है.

पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग, कर्नाटक ने 15 अप्रैल 2019 को कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2019 घोषित किया था. इस वर्ष 6.73 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था. इनमें से लगभग 61.73 प्रतिशत छात्रों ने ही परीक्षा दी थी. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. जो उम्मीदवार अर्हता प्राप्त नहीं कर सकते थे, उनके लिए पीयूसी दूसरी पूरक परीक्षा आयोजित की गई थी. पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 11 जून से 20 जून 2019 तक आयोजित की गईं थीं. जल्द ही परिणाम आने की उम्मीद है. रिजल्ट की तारीख के अपडेट यहां जारी होने के बाद प्रदान किए जाएंगे.

परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या pue.kar.nic.in पर परिणाम की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से आसानी से परिणाम की जांच कर सकते हैं. जानें कैसे कर पाएंगे परिणाम की जांच.

Karnataka PUC Supplementary 2019 परिणाम देखने के लिए-

आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या pue.kar.nic.in पर जाएं.
परिणाम देखने के लिए Karnataka PUC Supplementary 2019 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर, रोल नंबर या एडमिट कार्ड नंबर डालें.
सबमिट करें.
परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसको डाउनलोड करें.

CRPF Recruitment 2019: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ में कई पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स www.crpf.gov.in

TS SSC supplementary Result 2019: तेलंगाना बोर्ड एसएससी 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द होगा जारी, चेक bse.telangana.gov.in

Tags

Advertisement