Karnataka PGCET Provisional Answer Key 2019: कर्नाटक पीजीसीईटी प्रोविजनल आंसर की 2019 को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी KEA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल आंसर की को चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस आंसर की पर ऑनलाइन और ऑफलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
बेंगलुरू. Karnataka PGCET Provisional Answer Key 2019: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 प्रोविजनल आंसरी की जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी कर्नाटक पीजी कोर्स एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा, पीजीसीईटी 2019 में शामिल हुए थे, वे लोग ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं. Karnataka PGCET 2019 प्रोविजनल आंसर की को पीडीएफ फॉर्म में जारी किया गया है. आंसर की में प्रश्न पत्र सेट के अनुसार सही उत्तर की लिस्ट दी गई है.
कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की ओर से जारी की गई प्रोविजनल आंसरी के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा में मिले अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं. अभ्यर्थी जारी की गई प्रोविजनल आंसर को लेकर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा दी गई है. ध्यान दे कि आपत्ति दर्ज कराते समय अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करते समय उठाए गए आपत्तियों के लिए उचित औचित्य प्रस्तुत करना अनिवार्य है. उचित औचित्य के बिना प्राप्त आपत्तियों पर अधिकारियों द्वारा विचार नहीं किया जाएगा. KEA द्वारा प्राप्त आपत्तियों पर एक विशेषज्ञ समिति द्वारा विचार किया जाएगा, जिसके बाद कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 की फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.
https://youtu.be/8hJsFHdyO0M
How to check the Karnataka PGCET Provisional Answer Key 2019: कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 प्रोविजनल आंसर की कैसे करें चेक