Karnataka PGCET Mock Allotment Result 2019, Karnataka PGCET Result Kaise Karein Check: र्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने पीजीसीईटी मॉक एलॉटमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परिणाम को cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 के मॉक अलॉटमेंट राउंड के दौरान आवंटित सीटें अभी फाइनल नहीं हैं.
नई दिल्ली. Karnataka PGCET Mock Allotment Result 2019: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी, KEA ने पीजीसीईटी मॉक एलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर दिया है. कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट PGCET मॉक एलॉटमेंट लिस्ट को केईए की ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने कर्नाटक PGCET के तहत सीट एलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की ओर से कर्नाटक पीजीईसीटी परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई, 2019 को किया गया था. इसके बाद आंसर की को 2 अगस्त 2019 को जारी किया गया था. ऑफिशियल काउंसिलंग शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवारों को मॉक सीट एलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 31 अगस्त से 5 सितंबर 2019 सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया था. मॉक सीट एलॉटमेंट रिजल्ट में उम्मीदवारों को उनकी मेरिट स्थिति और उनके द्वारा भरी गईं च्वाइस के आधार पर किया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=B13uEAynrT4
How To Check Karnataka PGCET Mock Allotment Result 2019: कर्नाटक पीजीईसीईटी परिणाम कैसे करें चेक
कर्नाटक पीजीसीईटी 2019 के मॉक अलॉटमेंट राउंड के दौरान आवंटित सीटें अभी फाइनल नहीं हैं. उम्मीदवार 5 सितंबर से 7 सितंबर 2019 (सुबह 11 बजे तक) के लिए मॉक अलॉटमेंट की जांच करने के बाद अपने विकल्प बदल सकेंगे. विकल्प परिवर्तन की अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ध्यान से अपने वरीयता क्रम का चयन करें क्योंकि यह उनके आवंटन को प्रभावित करेगा.