Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Karnataka DTE Revalutaion April-May Result 2019: कर्नाटक डीटीई अप्रैल मई रिवैल्यूएशन रिजल्ट जारी, www.wptmangalore.org पर करें चेक

Karnataka DTE Revalutaion April-May Result 2019: कर्नाटक डीटीई अप्रैल मई रिवैल्यूएशन रिजल्ट जारी, www.wptmangalore.org पर करें चेक

Karnataka DTE Revalutaion April-May Result 2019: डॉयरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE), कर्नाटक ने अप्रैल मई पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट को जारी कर दिया है. पूनर्रमूल्यांक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार www.wptmangalore.org पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. कर्नाटक डीटीई साल में दो बार परीक्षा आयोजित करता है. अब अगली परीक्षा नवंबर / दिसंबर में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Karnataka DTE Revalutaion April-May Result 2019
  • July 26, 2019 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बैंगलुरु: Karnataka DTE Revalutaion April-May Exam Result 2019: डॉयरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE), कर्नाटक ने अप्रैल/मई के पुनर्मूल्यांकन परिणाम को जारी कर दिया है. पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट www.wptmangalore.org पर जारी किए गया है. जिन उम्मीदवारों ने अपने मार्क्स के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था वे लोग अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. इससे पहले जून महीने में बोर्ड की ओर से डिप्लोमा परीणाम को जारी किया गया था, जिसके बाद पूनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों से आवेदन मांगे गए थे.

आपको बता दें कि डॉयरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE), कर्नाटक की तरफ से डिप्लोमा एग्जामिनेशन अप्रैल-मई में विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की गई थी. इसके बाद 21 जून को इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था. परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने पूनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था वे लोग अब अप्रैल/मई रिवैल्युएशन रिजल्ट को www.wptmangalore.org पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर रिवैल्युएशन रिजल्ट को देख सकते हैं.

How to Check Karnataka DTE Revaluation April-May Exam Result 2019: कर्नाटक डीटीई 2019 रीवैल्युएशन रिजल्ट कैसे करें चेक

  • कर्नाटक डिप्लोमा एग्जाम 2019 की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल
  • वेबसाइट www.wptmangalore.org पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Revaluation List पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और Get Reval List पर क्लिक करें.
  • कर्नाटक डीटीई रीवैल्युएशन रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

डॉयरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE)या BTE इंडस्ट्री में तकनीकी शिक्षा और प्रोफेशनल ह्यूमन रिसोर्स प्रदान करने के लिए एक संस्था है. DTE कर्नाटक 82 सरकारी, 44 सहायता प्राप्त और 170 निजी पॉलिटेक्निक, 11 सरकार इंजीनियरिंग कॉलेज और 6 जूनियर तकनीकी स्कूल को मैनेज करती है. डीटीई अप्रैल / मई के महीने में परीक्षाएं आयोजित करता है और फिर नवंबर / दिसंबर में आयोजित करता है.

Punjab Haryana High Court Clerk CPT Admit Card 2019: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट क्लर्क सीपीटी परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, www.sssc.gov.in पर करें चेक

ITBP Tradesman Admit Card 2019: आईटीबीपी ट्रेड्समैन परीक्षा 2019 के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, www.itbpolice.nic.in पर करें डाउनलोड

Tags

Advertisement