Advertisement

Karnataka CET Results 2019: कर्नाटक सीईटी 2019 रिजल्ट 25 मई को हो सकता है जारी

Karnataka CET Results 2019: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी कर्नाटक सीईटी 2019 (KCET 2019) का रिजल्ट 25 मई को जारी कर सकती है. जबकि इसका अभी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा रहा है कि केसीईटी 2019 का रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा. ये रिजल्ट 1 बजे के बाद ऑफिशियल वेबसाइट www.kea.kar.nic.in पर उपलब्ध होगा. जो अभ्यर्थी अपने रिजल्ट की जांच करना चाहते हैं वे अपना परीक्षा परिणाम ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Karnataka CET Results 2019
  • May 24, 2019 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. Karnataka CET Results 2019, कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी कर्नाटक सीईटी 2019 (KCET 2019) का रिजल्ट 25 मई को जारी करेगी. हालांकि केसीईटी 2019 का रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक कर्नाटक सीईटी 2019 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.kea.kar.nic.in पर उपलब्ध होगा. ये रिजल्ट 1 बजे के बाद ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा जा सकते है. जो कैंडिडेट इस इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम में शामिल हो चुके हैं वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा कर्नाटक सीईटी 2019 (KCET 2019) का रिजल्ट www.karresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है.

कर्नाटक में इंजीनियरिंग के एंट्रेस एग्जाम के लिए होने वाली कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Karnataka Common Entrance Test) परीक्षा का आयोजन 29 और 30 अप्रैल 2019 को किया गया. केसीईटी परीक्षा 2019 में शालिम होने वाले अभ्यर्थी अपने रिजल्ट की जांच कुछ जरूरी डिटेड फिलअप कर चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें केसीईटी (KCET 2019 Results) एग्माम रिजल्ट 2019

  • स्टेप 1- कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2019 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट www.kea.kar.nic.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2- इसके बाद कर्नाटक सीईटी 2019 (Karnataka CET 2019 result) रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 3- इसके बाद अभ्यर्थियों को लॉग इन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
  • स्टेप 4- ये जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 5- इसके बाद रिजल्ट की जांच कर रहे अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

केसीईटी 2019 रिजल्ट्स पासिंग मार्क्स (KCET 2019 Results Passing marks)

कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट क्रैक करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है. वहीं एससी/एसटी कैंडिडेट के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स लाना कम्पलसरी है.

The candidates should secure minimum 50% marks to clear Karnataka CET exam. However the passing marks f is 40% in case of SC/ST Category in PCB group.

क्या है KCET

KCET को कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट के नाम से जाना जाता है. केसीईटी उन अभ्यर्थियों का एग्जाम कंडक्ट कराता है जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, होमोपैथी, आयुर्वेद, योगा मेडिसीन, यूनानी नैचरोपैथी, आर्किटेक्चर, बी फार्मा, फार्मा डी, बीएससी एग्रीकल्चर, होम साइंस में प्रदेश में प्रवेश लेना चाहते हैं.

Rajasthan RBSE 8th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 5 जून को हो सकता है जारी, चेक www.rajresults.nic.in

ICSI CS Foundation June exams 2019: आईसीएसआई सीएस जून एग्जाम 2019 टाइम टेबल जारी, जानें सिलेबस एग्जाम डेट से जुड़ीं अहम जानकारी www.icsi.edu

 

Tags

Advertisement