Karnataka 2nd PUC Supplementary result 2019: प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आज कर्नाटक II PUC सप्लीमेंटरी रिजल्ट 2019 को आधिकारिक वेबसाइट www.pue.kar.gov.in पर घोषित कर दिया है. उम्मीदवार केएसईईबी की आधिकारिक वेबसाइट Kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जाकर अपनी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड, केएसईईबी ने प्री-यून्वर्सिटी (PUC II) सप्लीमेंट्री एग्साम का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट केएसईईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.pue.kar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कर्नाटक पीयूसी सेकेंड सप्लीमेंट्री का एग्साम 11 जून 2019 से 20 जून 2019 के बीच आयोजित कराई थी. उम्मीदवार केएसईईबी का आधिकारिक वेबसाइट के अलावा www.Kseeb.kar.nic.in और www.karresults.nic.in पर जाकर भी कर्नाटक पीयूसी सेकेंड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 चेक कर सकते हैं.
कर्नाटक पीयूसी सेकेंड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 कैसे चेक करें: How To Check Karnataka 2nd PUC Supplementary Result 2019
कर्नाटक पीयूसी परिणाम 2019
आपको बता दें कि कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) प्री-यूनिवर्सिटी (PUC II) परीक्षा के परिणाम 15 अप्रैल 2019 को घोषित किए गए थे. इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार हुआ जिसमें 61.73 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की. ग्रामीण स्कूलों के छात्रों ने 62.88 प्रतिशत पास किया जबकि शहरी स्कूलों के छात्रों ने 61.38 प्रतिशत पास किया. पिछले साल 2018 में सेकेंड पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम 26 जुलाई 2018 को घोषित किया गया था.