Advertisement

Karnataka 2nd PUC Results 2019: कर्नाटक सेकेंड पीयूसी 2019 रिजल्ट जारी @karresults.nic.in

Karnataka 2nd PUC Results 2019: कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी रिजल्ट 2019 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है. कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी रिजल्ट 2019 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Karnataka 2nd PUC Results 2019
  • April 15, 2019 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Karnataka 2nd PUC Results 2019: कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी रिजल्ट 2019 जारी हो गया है. कर्नाटक सेकेंड पीयूसी 2019 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.karresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कर्नाटक सेकेंड पीयूसी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी.

Karnataka 2nd PUC Results 2019 How to Check: कर्नाटक पीयूटी सेकेंड रिजल्ट कैसे करें चेक

  • कर्नाटक पीयूटी सेकेंड एग्जाम 2019 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.karresults.nic.in पर जाएं.
  • विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.karresults.nic.in पर जानें के बाद पीयूसी सेकेंड लिंक पर क्लिक करें.
  • कर्नाटक पीयूटी सेकेंड सेमेस्टर रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • कर्नाटक पीयूटी सेकेंड ईयर रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी 2019 एग्जाम का ओवरआल पास प्रतिशत 61.73 है. जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 68.02 है. कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी रिजल्ट 2019 पिछले वर्ष से पहले जारी किया गया है. पिछले वर्ष कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था.

कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी 2019 एग्जाम का आयोजन राज्य के विभिन्न सेंटरों पर मार्च महीने में आयोजित किया गया था. कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी रिजल्ट 2019 जारी करने की खबरे कल से मीडिया में आने लगी थी.

कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी 2019 की परीक्षा में दक्षिण उडीपी जिले ने टॉप किया है जबकि दूसरे स्थान पर दक्षिण कनाडा रहा है. कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी 2019 की परीक्षा में राज्य भर से 6.8 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे.

कर्नाटक सेकेंड ईयर पीयूसी 2018 एग्जाम की बात करें तो पिछेल वर्ष 6,90,150 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

RRB group D recruitment 2019 Last Date: आरआरबी ग्रुप डी 1 लाख पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज @rrcecr.gov.in

UPSC Civil Services Examination 2018 Marks: यूपीएससी 2018 एग्जाम फाइनल मार्क्स जारी @upsc.gov.in

Tags

Advertisement