October 30, 2024
Advertisement
कंगुवा फिल्म के एडिटर की मौत को पुलिस ने क्यों बताया सुसाइड ?

कंगुवा फिल्म के एडिटर की मौत को पुलिस ने क्यों बताया सुसाइड ?

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 30, 2024, 5:31 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : मलयालम फिल्म इंडट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जाने-माने फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ अपने घर में मृत पाए गए हैं। बुधवार को कोच्चि के अपार्टमेंट में यूसुफ की डेड बॉडी मिली हैं। फिलहाल उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस को खुदकुशी का शक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निषाद युसूफ की डेड बॉडी को जनरल अस्पताल भेजा दिया गाय है।

द फिल्म एम्लॉइज फेडरेशन ऑफ़ केरल (FEFKA ) डायरेक्टर्स युनियन ने निशाद के निधन की पुष्टि की है। युनियन ने अपने फेसबुक पेज पर निषाद यूसुफ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’बदलते मलयालम सिनेमा के कंटेम्परेरी फ्यूचर को तय करने में अहम भूमिका निभाने वाले फिल्म एडिटर निषाद का अचानक निधन फिल्म जगत जल्दी स्वीकार नहीं कर पाएगा।

सूर्य ने दी श्रन्दांजलि

‘कंगुवा’ एक्टर सूर्या ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर निषाद के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने निषाद की फोटो शेयर करते हुए लिखा- यह सुनकर दिल टूट गया कि निषाद अब नहीं रहे! आपको हमेशा टीम ‘कंगुवा’ के एक शांत और महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा। हमारे ज़हेन में हमेशा निषाद जीवित रहेंगे। परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।

बेस्ट एडिटर का अवॉर्ड

निषाद यूसुफ के करियर की बात करें तो उन्हें ‘उंडा’ और ‘थल्लूमाला’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने बेस्ट एडिटर के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी जीता है। वह सूर्या और बॉबी देओल अभिनीत आगामी फिल्म ‘कांगुवा’ के एडिटर भी हैं। यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होनी है और उससे पहले उनकी अचानक मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। इसके अलावा निषाद ने ममूटी की आगामी फिल्म ‘बजूका’ में भी काम किया था।

 

यह भी पढ़ें :

सलमान खान को फिर मिली धमकी, अब ग्रह नक्षत्रों की चाल से ज्योतिषी ने की ये खतरनाक भविष्यवाणी!

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन