Kalyani University Result Deaclared, Kalyani University Ka Result: कल्याणी यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएससी, बीकॉम रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परिणाम इन कोर्स के दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए घोषित कर दिया है. परीक्षाओं में शामिल उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट klyuniv.ac.in पर जाकर रिजल्ट को देख सकते हैं.
नदिया. Kalyani University Result Deaclared: पश्चिम बंगाल की कल्याणी यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएस.सी और बी.कॉम के दूसरे वर्ष के छात्रों का परिणाम जारी कर दिया है. कल्याणी यूनिवर्सिटी के दूसरे वर्ष की परीक्षाओं में शामिल उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट klyuniv.ac.in पर जाकर रिजल्ट को देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार www.exametc.com पर जाकर भी रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
कल्याणी यूनिवर्सिटी की ओर से पार्ट II यानी कि सेकंड इयर के छात्रों के विभिन्न कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. कल्याणी यूनिवर्सिटी ने 24 जून से लेकर 4 जुलाई 2019 तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया था. हर दिन प्रत्येक स्लॉट में करीब 2-3 परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. पहले स्लॉट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे का था, जिसमें दो पेपर आयोजित किए जाते थे. वहीं दूसरे स्लॉट का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे का था, जिसमें तीसरा पेपर आयोजित किया जाता था. इसके बाद जनरल थ्योरिटिकल पेपर 8 जुलाई से 18 जुलाई 2019 तक चले थे. जिन उम्मीदवारों ने अंडर ग्रेजुएशन की बीए, बी.एससी और बी.कॉम परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वे अब रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
How To Check kalyani University Result: कल्याणी यूनिवर्सिटी रिजल्ट कैसे करें चेक