JSSC Excise Constable Answer Key 2019 Released: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन(JSSC) कैंडिडेट 14 अगस्त, 2019 से 21 अगस्त, 2019 तक कोई भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार jssc.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल आंसर की जांच सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
नई दिल्ली. JSSC Excise Constable Answer Key 2019 Released: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसई) उम्मीदवार 14 अगस्त से 21 अगस्त, 2019 तक कोई भी आपत्ति उठा सकते हैं. ऐसे सभी अभ्यर्थी जो आबकारी कांस्टेबल परीक्षा में उपस्थित हुए थे, jssc.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल आंसर की देख सकते हैं. इस आंसर की का इंतजार कैंडिडेट बड़ी बेसब्री से कर रहे थे.
इससे पहले, JSSC ने 4 अगस्त 2019 को झारखंड आबकारी कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा (JECCE) 2018 आयोजित की थी. अभी तक, JSSC की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले सप्ताह JSSC एक्साइज परीक्षा के लिए आसंर की जारी करने की उम्मीद है. उम्मीदवार जेएसएसई द्वारा दिए गए प्रारूप या समय सीमा के अंदर गलत उत्तर पाए जाने पर आंसर की को चुनौती देने में सक्षम होंगे.
How to Check JSSC Excise Constable Answer Key 2019: जेएसएसई एक्साइज कॉन्स्टेबल आंसर की 2019 की जांच ऐसे करें
सभी अभ्यर्थी जो आबकारी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें इस पृष्ठ को देखना चाहिए और झारखंड एसएससी आबकारी कांस्टेबल आंसर की 2019 को डाउनलोड करना चाहिए.