JSSC Excise Admit Card 2019: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, जेएसएससी ने एक्साइज पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे जानें कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.
रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने एक्साइज एडमिट कार्ड 2019 जारी कर दिया है. जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने आबकारी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह ध्यान दिया जाना है कि झारखंड आबकारी कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा (जेईसीसीई) 4 अगस्त 2019 को आयोजित होने वाली है. इसलिए, उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र और परीक्षा के समय की जांच कर सकते हैं. ये सभी जानकारी एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं.
जेएसएससी एक्साइज कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2019 कैसे डाउनलोड करें
आबकारी कांस्टेबल के पद के लिए आयोग कुल 518 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा. पूरी भर्ती प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद झारखंड एक्साइज कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा (जेईसीसीई) 2018 के आधार पर होगी. जेएसएससी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2018-19 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 17 जून 2019 से शुरू हुई थी और 21 जून 2019 को बंद कर दी गई थी. उम्मीदवार सीधे उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा के दिन निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. साथ ही उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के बिना किसी भी स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी अवश्य ले जाना होगा. बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.