नई दिल्ली। झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा(JPSC Civil Service Exam) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार, राज्य में बम्पर पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार, आधिकारिक साइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 1 फरवरी 2024 से आवेदन शुरू होंगे। वहीं आवेदन करने कि अंतिम तारीख 29 फरवरी 2024 निर्धारित है।
झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा(JPSC Civil Service Exam) को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर के 207, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के 35, राज्य कर पदाधिकारी के 56, कारा अधीक्षक के 2, झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) के 10, जिला समादेष्टा के 1, सहायक निबंधक के 8, श्रम अधीक्षक के 14, प्रोबेशन पदाधिकारी के 6 और उत्पाद निरीक्षक के 3 पदों पर भर्ती की जानी है।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान(JPSC Civil Service Exam) के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। अति पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के लिए उम्र सीमा 37 वर्ष, महिला (अनारक्षित, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग) 38 साल और एसटी व एससी वर्ग के लिए उम्र 40 वर्ष निर्धारित है।
आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा। आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ये भी पढ़ें- HSSC CET Group C परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, 31 जनवरी से दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…