Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JoSAA Counselling 2019: जेओएसएए 2019 काउंसलिंग मॉक सीट आज होगी जारी, जानें पूरी डिटेल्स www.josaa.nic.in

JoSAA Counselling 2019: जेओएसएए 2019 काउंसलिंग मॉक सीट आज होगी जारी, जानें पूरी डिटेल्स www.josaa.nic.in

JoSAA Counselling 2019: देशभर के आईआईटी, एनआईटी, और आईआईआईटी में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA), जेओएसएए द्वारा मॉक लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.josaa.nic.in पर आज जारी किया जाएगा. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA), जेओएसएए मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
JoSAA Counselling 2019
  • June 25, 2019 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. JoSAA Counselling 2019: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA), जेओएसएए काउंसलिंग 2019 मॉक सीट आज जारी किया जाएगा. विभाग द्वारा ये लिस्ट च्वॉइस लॉकिंग के आधार पर जारी किया जाएगा. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA), जेओएसएए 2019 की मेरिट लिस्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.josaa.nic.in पर जाकर अपनी मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा में सफल हुए है वो जेओएसएए 2019 की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA), जेओएसएए काउंसलिंग में भाग लेने स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि जेओएसएए 2019 में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आज यानी 25 जून 2019 है. जेओएसएए 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 16 जून से शुरू हुए थे. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA), जेओएसएए इस वर्ष यानी 2019 में मानव संसाधन और विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया.

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA), जेओएसएए काउंसलिंग के तहत देशभर के 80 आईआईटी, एनआईटी, और आईआईआईटी में प्रवेश देने के लिए आयोजित किया जाता है. देशभर के 80 आईआईटी, एनआईटी, और आईआईआईटी में प्रवेश के लिए इंस्टीट्यूट द्वारा अलग-अलग काउंसलिंग किया जाता था जिसकी वजह से कई इंस्टीट्यूट में सीटें खाली रह जाती थी.

जेओएसएए द्वारा आईआईटी, एनआईटी, और आईआईआईटी में प्रवेश के लिए पहली राउंड की सीट अलॉटमेंट 27 जून को की जाएगी, जबकि स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 28 जून से 2 जुलाई तक किया जाएगा. काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=cmRl3-dwuYg

TS EAMCET 2019 Counselling Begins: तेलंगाना ईएएमसीईटी 2019 काउंसलिंग स्लॉट बुकिंग के रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स के साथ करें रजिस्ट्रेशन eamcet.tsche.ac.in

Rajasthan RSOS 10th Result: राजस्थान आरएसओएस 10वीं रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक rsosapp.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement