नई दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने जेईई मेन्स और जैईई एडंवांस्ड के राउंड चार के सीट एलोटमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड में आवेदन किया था वे लोग रिजल्ट को जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट www.josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. JoSAA के चौथे राउंड की सीट एलोटमेंट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं उन्हें IIT’s, NIT’s, IIEST, IIT’s और GFTI’s संस्थानों में सीट आवंटित की जाएगी.
आपको बता दें कि 6 जुलाई को जोसा ने तीसरे राउंड की काउंसलिंग का परिणाम जारी किया था. तीसरे राउंड के सीट एलोटमेंट के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 7 और 8 जुलाई को आयोजित की गई थी. 12 जुलाई को अब तक भर चुकी सीटें और खाली सीटों की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके अलावा जोसा पांचवें राउंड की सीट एलोटमेंट लिस्ट भी 12 जुलाई शाम 5 बजे जारी की जाएगी. इसके साथ ही JoSAA ने सीट वापस लेने के लिए आवेदन करने का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया है.
How To Check JoSAA Fourth Seat Allotment Result: जोसा चौथी एलॉटमेंट रिजल्ट कैसे करें चेक
जिन उम्मीदवारों को पहली राउंट में सीट आवंटित हो चुकी है उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरफिकेशन के लिए निर्धारित किए गए सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदावर इस दौरान अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना ना भूलें. आपको बता दें कि ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी JosAA सत्र 2019-20 के लिए देश के 104 संस्थानों में एडमिशन के लिए मैनेज और रेग्युलेट करती है. इनमें 23 IITS, 31 NITs, 25 IIts और 28 GFTIs कॉलेज शामिल हैं.
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…